logo

हरियाणा के किसान हो रहे है प्रगतिशील, आधुनिक खेती से मिल रहे है ढेरों सारे लाभ

Kisan News: हरियाणा का किसान धीरे- धीरे अब प्रगतिशील बन रहा है. मनोहर लाल खट्टर की सरकार किसानों के लिए नई- नई योजनाएं लागू कर रही है. राज्य में जहां एक तरफ किसान आधुनिक तरीके से खेती करके ढेरो सारे लाभ कमा रहे हैं ।
 
हरियाणा के किसान हो रहे है प्रगतिशील, आधुनिक खेती से मिल रहे है ढेरों सारे लाभ 

Haryana Update: पिछले कई सालों से नई नई योजनाएं लागू कर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों बहुत सारा लाभ दिया है. हरियाणा के किसान अब सामान्य खेती से दूर होते हुये आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. किसानों को अब पता चला है कि साधारण खेती में मुनाफा कम खर्चा ज्यादा है इसके अतिरिक्त आधुनिक तरीके से खेती करने में लागत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है.

अब किसान अपनी जमीन का 50 क्या 100 साल पुराना भी रिकॉर्ड निकाल पाएंगे, बस करना होगा ये काम


मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल

मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल बनाया है, जिसमें प्रत्येक सीज़न में किसानों को अपनी फसलों का पंजीकरण कराना होता है. इससे सरकार के पास फसलों का डेटा रहता है वहीं दूसरी तरफ सरकार कोई भी योजना लागू करे तो इस डेटा के जरिए आसानी से अनुमान लगा सकती है.


इसके साथ ही, तीसरी ओर इस पोर्टल मे एड़ होने के लिए यानि कि पोर्टल में पंजीकरण करने वाले किसानों को मौसम खराब होने पर या फसल चौपट होने पर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है. उससे करकर गिरदावरी कराकर किसानों को फसल नुकसान की भरपाई करती है.

कम लागत में ज्यादा मुनाफा

मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कृषि क्षेत्र में विभिन्न तरह की योजनाएं लागू की हैं, जिनसे किसानों को सीधा मुनाफा होता है. इसके अलावा, कई सब्जियों पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. वहीं,

हरियाणा के किसान अब यह समझ चुके हैं कि आधुनिक खेती के जरिए कम फसल में कम लागत लगाकर सामान्य फसल से बहुत अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. कुछ किसान आधुनिक तरीके से खेती कर अभी मोटा मुनाफा कमा भी रहे हैं.

ऑर्गनिक खेती से मिल रहा लाभ

रेवाड़ी जिले के गांव कंवाली निवासी यशपाल खोला ने धारूहेड़ा में ऐग्रो फार्म बनाया हुआ है. जिसमें वह हर साल 40 एकड़ जमीन में ओर्गेनिक तरीके से खेती करता है. इस खेती के जरिये यशपाल खोला मोटा मुनाफा कमा रहा है. यशपाल खोला पहले कपड़े की दुकान चलाते थे लेकिन प्रदेश को जहर भरी खेती से मुक्त करने के लिए इस ओर्गेनिक मुहिम में शामिल हो गए और ऑर्गैनिक तरीके से खेती करने लगे.


यशपाल खोला बताते हैं कि उन्हें मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि संबंधी योजनाओं से लाभ मिला है. अब यशपाल खोला रेवाड़ी शहर के साथ- साथ गुरुग्राम भिवाड़ी के अलावा दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्से और हरियाणा के अधिकतर हिस्से में ओर्गेनिक सब्जियां बेचते हैं.

हरियाणा की कृषि को आधुनिक बनाना CM खट्टर का लक्ष्य

सीएम खट्टर बताते हैं कि हरियाणा की पहचान ही कृषि हैं. पूरे देशभर में अनाज की आपूर्ति करने में हरियाणा का योगदान अहम है. इसलिए CM खट्टर हरियाणा की कृषि को आधुनिक व मजबूत बनाना चाहते हैं.

Solar Panel Subsidy Scheme: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, Solar Panel लगवाने पर सरकार दे रही है 94 हजार रुपए की Subsidy

Tags:  हरियाणा किसान खबर, farmers turned in to businessman, how farmers turned in to businessman, farmers, haryana farmers yamunanagar farmers, किसान, किसान से बिजनेसमैन बनने का सफर, Success Story, farmer success Story, आधुनिक खेती के लाभ, खट्टर सरकार, farmar news, kisan news, latest news,पीएम किसान योजना,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now