logo

Haryana BPL News: सीएम खट्टर ने किया खुलाशा, बीपीएल कार्ड को लेकर दी ये जानकारी

Haryana BPL News: सीएम खट्टर द्वारा 2011 में कांग्रेस शासन काल के समय बीपीएल कार्ड जारी करने में इररेगूलरटी को दिखाते हुए बताया कि कांग्रेस शासन काल के समय उन लोगो के भी बीपीएल कार्ड बने हुए थे जो महंगे घरों में रहते थे। इस मामले में करीब पच्चास लोगो के नाम अखबार में छपे थे।
 
Haryana BPL News

Haryana BPL News: सीएम खट्टर द्वारा 2011 में कांग्रेस शासन काल के समय बीपीएल कार्ड जारी करने में इररेगूलरटी को दिखाते हुए बताया कि कांग्रेस शासन काल के समय उन लोगो के भी बीपीएल कार्ड बने हुए थे जो महंगे घरों में रहते थे। इस मामले में करीब पच्चास लोगो के नाम अखबार में छपे थे।

Latest News: Rakshabandhan In UP: इस राज्य में महिलाओं की मिली बड़ी सौगात, इस दिन ले सकेंगी फ्री बस सेवा का आनंद

सीएम द्वारा जनता की भलाई व जो व्यक्ति लाभ लेना चाहते है को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आज की हरियाणा सरकार द्वारा सुधार के उद्देश्य से किए गए  हलों के बारे में भी बताया। उनके द्वार यह भी बताया गया कि बीजेपी राज्य सरकार जिसका वर्तमान में शासनकाल चल रहा है, पीपीपी डेटा के जरिए जनवरी 2023 महिने के समय साढ़े 12 लाख नए राशन कार्ड तैयार किए गए। सरकार ने ऑर्डर दिया  है कि अगर कोई इसका गलक तरिके से इस्तेमाल कर रहा है तो उसका नाम काट दिया जाए।

पीपीपी से जुडी किसी भी विसंगती के बारे में सीएम द्वारा यकिन दिलाया गया कि संबंधित विभाग एक्टिव होकर सुधार प्रोसेस में जुटा हुआ है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसकी पीपीपी डेटा में किसी प्रकार की कोई कमी हो तो वे आवेदन करके उसे सही करवा सकते है।

आर-पार व जवाब देने के लिए एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए सीएम खट्टर ने यकिन दिलाया कि अगर फैमिली आईडी अथॉरिटी से जुडे रुलो को पहले सदन में पेश न ही किया गया तो इसी सत्र के आने वाले दो दिनों के अंदर रुल की सदन में पेशकश करनी होगी। 

click here to join our whatsapp group