logo

Haryana Budget 2023: हरियाणा के CM ने 400 करोड़ रूपये का गौ सेवा बजट पेश किया, जानें अब तक की 10 बड़ी अपडेट

Haryana Budget 2023: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट पेश किया. Mission 2024 को ध्यान में रखते हुए इस बार बजट में काफी कुछ ऐलान किया गया है . 
 
Haryana Budget 2023: हरियाणा के सीएम ने 400 करोड़ रूपये का गौ सेवा बजट पेश किया, जानें अब तक की 10 बड़ी अपडेट

Haryana Update: आपको बता दे कि हरियाणा में गठबंधन सरकार का यह चौथा बजट है. अबकी बार सरकार ने बजट बनाने से पहले जनता से इसको लेकर सुझाव मांगे थे. CM ने बजट पढ़ने के पश्चयात बताया कि उनकी सरकार ने लोगों के कहे गए सुझावों के आधार पर बजट पेश किया गया है.

महिलाओं से लेकर किसान और युवाओं के लिए बजट में बहुत कुछ है. इस बार हरियाणा सरकार के बजट में बीते साल के मुकाबले 11.6 % की बढ़ोतरी की गई है.  
खास तौर पर गौ सेवा के लिए सरकार ने बजट में कई गुना की बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं बजट से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी अपडेट्स

बजट से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी अपडेट्स

1. गौ सेवा में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हरियाणा में गौ सेवा बजट में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है. इसके तहत गौ सेवा बजट को 40 करोड़ से आगे बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है. 

2.विद्यार्थियों के लिए खासः हरियाणा सरकार ने कॉम्पटीटिव एग्जाम(competitive exam) के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा की है. यही नहीं पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो नए स्कूल खोलने का भी ऐलान किया गया है 

3. हरियाणा सरकार ने फिलहाल आंगनवाड़ी केंद्रों को बदलकर अगले दो सालों में 4,000 प्ले स्कूलों को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया 

4. बजट में सड़क, राजमार्ग और रेलवे क्षेत्र के लिए 5,408 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव 

5. 1 हजार  नई बसें जोड़ने का प्रस्ताव, आपको बता दे ये नई बसें किलोमीटर प्रणाली के तहत जोड़ी जाएंगी. सरकार 150 ऐसी बसों और 125 मिन्नी बसों के लिए आदेश दे चुकी है. 

6. हरियाणा सरकार अंबाला और गुरुग्राम में स्थापित करेगी डेटा सेंटर (data centers), इसके साथ ही अंबाला, हिसार और महेंद्रगढ़ में 3 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multi Modal Logistics Park) स्थापित करने का भी प्रस्ताव. 

7. गुरुग्राम में ही 700 बेड वाला अत्याधुनिक मल्टी स्पेशिलिटी जिला अस्पताल भी बनाया जाएगा. 

8. 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से से बनाया जाएगा 11 मेडिकल कॉलेज. इससे 1350 MBBS की सीटों में इजाफा होगा. 

9. अगले साल यानी 2024 तक 1 लाख नए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. 

10. मेट्रो कि संख्या बढ़ाई जाएंगी, अगले वर्ष तक गुरुग्राम मेट्रो निर्माण के साथ-साथ तीन अन्य मेट्रो भी शुरू कि जाएगी 
 इसमें रेजांगला चौक से दिल्ली में IGI AIRPORT तक Metro Link Southern Peripheral Road से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक,

इसके साथ  हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और कुंडली-मानेसर-पलवल (Kundli-Manesar-Palwal) एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आसौधा तक बहादुरगढ़ मेट्रो का विस्तार भी शामिल है. 

tags:-

Haryana Budget 2023,Haryana Budget 2023, Haryana Budget Session, haryana budget, manohar lal khattar, haryana finance minister, haryana budget session 2023, CM Khattar, Manoharl Lal Khattar, हरियाणा बजट 2023, हरियाणा न्यूज, सीएम मनोहर लाल खट्टर, बजट न्यूज, हरियाणा बजट न्यूज, haryana update

click here to join our whatsapp group