logo

Haryana: अंबाला चंडीगढ़ और पंजाब मे शुरू हुआ Bypass Road का काम, इस रोड का सफर होगा आसान

जीरकपुर के जाम से भी लोगों को निजात मिल सकेगी। एनएचएआई ने टेंडर जारी किया है। कुल 33 किलोमीटर का मार्ग होगा। जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा हो चुका है। आने वाले कुछ ही दिनो इस पर काम करना शुरू हो जाएगा। 
 
Haryana: अंबाला चंडीगढ़ और पंजाब मे शुरू हुआ Bypass Road का काम,  इस रोड का सफर होगा आसान

Haryana Update: अंबाला-चंडीगढ़ और पंजाब के सफर को और आसान बनाने के लिए एक नए बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि वाई के आकार में बनने वाला यह बाईपास जीरकपुर के जाम से लाेगों को निजात दिलाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस बाईपास के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।


डेढ़ माह के भीतर इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले एनएचएआई ने जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया है। अब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशानुसार इस सड़क को बेहतर बनाने का प्रयास एनएचएआई करेगा।


अंबाला-चंडीगढ़ Bypass Road को पंजाब से जोड़ने वाले इस मार्ग की कुल लंबाई 33 kilometer कि होगी। जिसमें 3 kilometer का आधा हिस्सा अंबाला में होगा और बाकी हिस्सा पंजाब में रहेगा।

यह Bypass अंबाला के देवीनगर से शुरू होकर डेराबस्सी कि ओर से होते हुए एयरपोर्ट चौक (Airport Chowk) को पास करेगा। इसके दूसरे हिस्से की बात करे तो इसका दूसरा हिस्सा लालडू की ओर जाएगा।

अभी तक डेराबस्सी जीरकपुर होते हुए अंबाला या अन्य जिलों के लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है। एनएचएआई को उम्मीद है कि यह नया बाईपास काफी हद तक चंडीगढ़ मार्ग पर जाम से मुक्ति दिलाएगा। यह मार्ग अंबाला और चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि दिल्ली से आने वाले लाेगों को भी बिना जाम और कम समय में पंजाब तक पहुंचाएगा।

रोजाना गुजरते हैं 70 हजार वाहन

यह राजमार्ग इतना व्यस्त है कि रोजाना 70 हजार वाहन इस पर से गुजरते हैं। अगर वीकेंड या कोई त्योहार हो तो यह संख्या बढ़कर एक लाख तक पहुंच जाती है। यही कारण है कि दिनों दिन इस रूट पर बढ़ता यातायात चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कारण से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस बाईपास के लिए योजना तैयार की है।

नए बाईपास संबंधी प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो गया है। अब लगभग डेढ़ माह में इस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

 

Tags:   New bypass work will start soon, journey to punjab, chandigarh, ambala, easy, haryana, the work of new bypass, chandigarh and punjab, punjab, Ambala News in Hindi, Latest Ambala News in Hindi, Ambala Hindi Samachar,चडीगढ़ न्यूज़, हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, बाईपास, Chandigarh News, Haryana News, Haryana News Hindi, New Bypass, NHAI, हरियाणा की आज की खबर,

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now