Haryana News: सीएम खट्टर की इन अधिकारियों को बडी सौगात, सैलरी में हुई इतनी बढोतरी
Haryana News: जमीनी झगड़ो को हल करने व भूमि डॉक्युमेंट के रिव्यु के उद्देश्य से पटवारी पद भूमि को सुलझाने और भूमि दस्तावेजों की समीक्षा के लिए पटवारी पद स्थापित करने का हल किया गया। पटवारी के पद पर स्थापित करने के लिए सबसे पहले तो आप शिक्षित होने चाहिए।
जो पटवारी हिसाब किताब में कमजोर है वो पटवारी भूमि यदि कोई पटवारी हिसाब-किताब में कमजोर है तो वह जमीन से संबंधित कार्य नही कर सकता।
Latest News: Haryana Sikkh Samaj: हरियाणा सिक्ख समाज ने एसडीएम भेजा मेमोरेंडम, वोट बनवाने में पटवारियों की लगी ड्युटी
सैलरी में नही आया किसी प्रकार का कोई परिवर्तन
हरियाणा में विकास व पंचायत विभाग में काम करने वाले सारे पटवारियों की शैक्षणिक योग्यता को 2013 में बदल दिया गया, परंतु सैलरी में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही किया गया। परंतु अब इसमें 1900 से 2400 तक की बढोतकरी कर दी गई है व यह निर्णय विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक द्वारा लिया गया है।
31 दिसंबर से जिले के सारे स्नातक पटवारियों को प्रतिमाह वेतन में 2400 रुपए से 20200 रुपए की बढ़ोतरी होगी, साथ ही विकास विभाग व पंचायत द्वारा भी 2400 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।इस निर्णय से पटवारियों को राहत की साँस मिली है।
पिछले करीब दस सालों से ग्रेजुएशन पास पटवारी सैलरी व दसवीं पास पटवारी की सैलरी बराबर रही है।
2013 पटवारी की पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता को बढा दिया गया। । जबकि, विकास व पंचायत मंत्रालय छोड़ने वाले पटवारियों को सिर्फ दसवें लेवल का पे किया गया था।