logo

Haryana Flood: हरियाणा में विभिन्न जगहों पर बाढ अलर्ट जारी, सीएम खट्टर ने एनडीआरएफ व आर्मी तैनात करने के दिए ऑर्डर

सीएम खट्टर ने कहा कि बाढ का अंबाला जिले पर बहूत ज्यादा असर पडा है। इस समय 40 गांवो में बाढ आई हुई है और पूरा प्रशासन इस पर कार्य कर रहा है। व  एनडीआरएफ व आर्मीभी वहाँ पर तैनात किया गया है।
 
Haryana Flood

Haryana Update: CM खट्टर द्वारा हरियाणा में हो रही रेगूलर बारिश के बारे मेें बातचीत करने के लिए अंबाला जिले के प्रशासन अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। इसमेें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, स्थानीय विधायक असीम गोयत, गृहमंत्री अनील विज व कई औऱ भी अधिकारी मौजूद रहे। 

Latest News: Haryana BPL Card News:20 रुपए मे मिलेगा सरसों तेल, सभी बीपीएल कार्ड धारकों को नहीं होगा लाभ, जानिए क्या है पूरा मामला

CM खट्टर द्वारा किया गया हवाई सर्वे

हरियाणा में इस समय भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है, हालात बिगडते ही जा रहे है व इन हालातों को मध्य नजर रखते हुए खट्टर ने पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। और पता चला कि बारिश का सबसे ज्यादा असर अंबाला, यमुनानगर, कैथल, करनाल आदि जैसे बहूत से जिलों पर हुआ है व इन स्थानों पर कई लोगों की जान भी चली गई। 

40 गांंवो में बनी हुई है बाढ की स्थिति 

राज्य में भीषण बारिश की स्थिति को देखते हुए खट्टर ने पूरे इलाके का हवाई सर्वे किया व पाया कि अंबाला सबसे ज्यादा बाढग्रस्त बन गया है, वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 40 गांवो में जमकर बाढ आई हुई है। हम सब मिलकर काम कर रहें है। जहाँ- जहाँ हमें साहयता की आवश्यकता पडी, वहीं-वहीं हमने  एनडीआरएफ व आर्मी को तैनात कर दिया।

लापता लोगों की खोज जारी

हरियाणा में सबसे ज्यादा बाढग्रस्त जिला अंबाला है। 40 गांवो में जमकर बाढ आई हुई है। प्रशासन मिलकर इस पर काम कर रही है व जहाँ- जहाँ साहयता की आवश्यकता पडी, वहीं-वहीं हमने  एनडीआरएफ व आर्मी को तैनात कर दिया। मीडिया के द्वारा दी गई रिपॉर्टस के अनुसार अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है औऱ कई लोग लापता है। लापता लोगों की तालाश जारी है।

click here to join our whatsapp group