logo

Haryana News: हरियाणा सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन के दिन फ्री में कर सकेंगी यात्रा, साथ ही इतने उम्र तक के बच्चे भी होंगे शामिल

Haryana News: रक्षाबंधन के दिन बहने अपने प्यारे भाईयों को प्यार भरी राखी बाँधती है जिसके बदले में भाई अपने बहनों को रक्षा का वचन देते है। तो इस दिन बहनें अलग अलग जगहो से अपने भाईयो को रक्षा का ये धागा बाँधने जाएंगी। तो उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसका सरकार ने विशेष ध्यान रखते हुए एक फैसला लिया है।

 
rakshabandhan free fare

Haryana News: रक्षाबंधन के दिन बहने अपने प्यारे भाईयों को प्यार भरी राखी बाँधती है जिसके बदले में भाई अपने बहनों को रक्षा का वचन देते है। तो इस दिन बहनें अलग अलग जगहो से अपने भाईयो को रक्षा का ये धागा बाँधने जाएंगी। तो उनके आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसका सरकार ने विशेष ध्यान रखते हुए एक फैसला लिया है।

Latest News: Railways Latest News: वंदे भारत की इस ट्रेन में सफर करने वालो की हुई मौज, रेलवे के इस फैसले को सुनकर यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर

महिलाओं को तीस अगस्त को निशुल्क सेवा का लाभ मिलेगा
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि तीस अगस्त को बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करवाई जाएगी। डीसी निशांत कुमार ने बताया कि सरकार ने ऑर्डर दिए है कि हरियाणा रोडवेज की नॉर्मल बसों में 29 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से  लेकर 30 अगस्त रात 12:00 बजे तक सारी औरतें फ्री में यात्रा कर सकती है। यह दिल्ली, हरियाणा व चंडीगढ़ की महिलाएँ इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकती है।

जहाँ भीड होगी वहाँ बसों के फेरे बढाने का लिया निर्णय
डीसी द्वारा यह भी कहा गया कि यात्रा के समय महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े, इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने गुरुग्राम बस स्टैंड पर हर जगह सुरक्षा व्यवस्था तैनात करदी है। व जिन रुटों पर भीड ज्यादा नजर आएगी वहाँ बसों के अतिरिक्त फेरे के ऑर्डर भी सरकार की तरफ से मिलें है।

महिलाओं के साथ इतनी आयु के बच्चे भी कर सकते है सफर
डीसी ने यह भी बताया कि महिलाओं के साथ 15 साल तक के बच्चे का किराया भी होगा मुफ्त। परंतु इसके लिए उनके साथ बच्चे का आधार कार्ड उनके पास होना चाहिए, ताकि बच्चे की सही आयु अधिकारी जान सकें, नही तो वो इस सुविधा का लाभ नही ले सकेंगे।

click here to join our whatsapp group