logo

Haryana News: हरियाणा मे इन परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने इनके बिजली बिल किए माफ, लोगो को मिली राहत

Haryana News: हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी है, सरकार ने इन लोगो के लिए बिल माफी योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ सभी अंत्योदय परिवारों को मिलेगा, लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम रखे गए है आइये जाने इन नियमो के बारे मे... 
 
Haryana News: हरियाणा मे इन परिवारों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार ने इनके बिजली बिल किए माफ, लोगो को मिली राहत 

Haryana Update: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam) ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस योजना के तहत प्रार्थी को सिर्फ पिछले 12 महीने की बची राशि का ही भुगतान करना होगा जो कि अधिकतम '3 हजार 600 रुपये' होगी। प्राथी यह राशि अगर वो चाहे तो यह राशि सारी एक साथ या फिर 6 किश्तों के जरिये भी जमा करवा सकता है।  

हरियाणा सरकार इन परिवारों पर हुई मेहरबान, इन परिवारों का किया जाएगा बिजली बिल माफ, कहीं आप तो नहीं हो शामिल, जाने


उनका कहना था कि अगर कनैक्शन छह महीने से अंदर अंदर कटा है तो यह कनैक्शन पहली किश्त या पूरी राशि पर जोड़ दिया जाएगा। कनैक्शन को छह महीने से अधिक समय हो गया है तो यह नया माना जाएगा और केवल अग्रिम भुगतान करने पर पुनरू जोड़ा जाएगा।  

 

उन्होंने यह भी कहा कि विवादित बिलों की स्थिति में योग्य अंत्योदय परिवारों को 25 प्रतिशत या 3600 रुपये से कम का भुगतान करना होगा। बिजली चोरी के मामले जो इस योजना से पहले के हैं, वे भी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं। 

 

बशर्ते कि वे एकमुश्त 100 प्रतिशत कंपाउंडिंग राशि का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही जुर्माना राशि का 50 परसेंट, या 3 हजार 600 रुपये में से जो रुपए कम होंगे उनको अलग से जमा करवा सकते है। आपको पहले ही बता दे कि यह योजना तब तक चालू रहेगी जब तक कि विभाग इसे दुबारा से नहीं स्वीकार करेगा।  


Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को लगातार एवं बिना बाधा के बिजली आपूर्ति की सुविधा करवाने के लिए सरकार ने वादा किया है और पात्र परिवारों को कहा गया है कि सरकार की इस अद्वितीय योजना का फायदा उठाकर मुख्य धारा में शामिल हों।

देश वासियों को मिली एक नई सौगात, सरकार अब इस योजना से 24 घंटे की फ्री देगी बिजली, जानिए नई योजना

Tags: haryana news,haryana,#haryana,haryana news in hindi,latest haryana,electricity bill,Haryana Bijli Bill Mafi Yojana,cm manohar lal, electricity bills , electricity bills in haryana, electricity bills waived, electricty free,हरियाणा मे बिजली बिल माफ, बिजली बिल,हरियाणा खबर,latest news 

click here to join our whatsapp group