logo

Haryana Latest News : हरियाणा के अम्बाला में विदेश भेजने के नाम पर ठगे 10 लोगों से लाखों रूपये, जानिए पूरा मामला

 हरियाणा के अंबाला में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रह है, आपको बता दे की शुक्रवार को अंबाला में ठगी के नौ मामले सामने आए हैं। इनमें 61.69 लाख रुपये की ठगी सिर्फ विदेश भेजने के नाम पर की गई।

 
Haryana Latest News

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का अंबाला में नया खेल शुरू हुआ है। पहले इस अपराध के मामले कम थे। मगर अब इनकी संख्या काफी बढ़ गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को अंबाला में ठगी के नौ मामले सामने आए हैं। इनमें 61.69 लाख रुपये की ठगी सिर्फ विदेश भेजने के नाम पर की गई।

शहजादपुर में 4.70 लाख रुपये ठगे

शहजादपुर। जर्मनी और अमेरिका भेजने के नाम पर दो लोगों से ठगों ने चार लाख सत्तर हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज कर लिया।

गांव चत्तान निवासी देवीचंद ने शिकायत में बताया कि वह भतीजे विक्रांत को अमेरिका भेजना चाहता था। उसका संपर्क संत बाबा प्रेम सिंह गुरुद्वारा बराड़ा के हरदीप सिंह से हुआ। हरदीप सिंह ने 25 लाख रुपये मांगे और एडवांस में एक लाख रुपए ले लिए। 

दूसरे मामले में गणेशपुर गांव के रहने वाले सौरभ ने शिवम कालोनी, डेहर रोड, लालड़ू के नरेंद्र कुमार उर्फ बाबा के खिलाफ दी शिकायत में बताया कि आरोपी लालड़ू में पूजा पाठ के नाम पर चौकी लगाता है और उसके भगत हर रविवार वहां पर जाकर चौकी भरते हैं। शिकायत में बताया कि 2019 में वह जर्मनी भेजने की बात कहने लगा। इसे लिए 10 लाख रुपये मांगे। उसने आरोपी को अलग-अलग दिन तीन लाख 70 हजार रुपये दे दिए। इससे वह ठगी का शिकार हो गया।

ऑस्ट्रेलिया के नाम पर साढ़े सात लाख ठगे

यह भी पढ़ें-PM Kisan की 14वीं किस्त पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खातों में आएंगे 2000 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

मुलाना। घेलड़ी के युवक से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर सात लाख 55 हजार की ठगी हो गई। घेलड़ी के जरनैल सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। बेटा कुलबीर सिंह विदेश जाना चाहता था। वह बेटी लड़की राजो के पास गया था। यहां उसकी मुलाकात आरोपी से हुई। 

आरोपी ने कहा कि बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर 10 लाख रुपये लगेंगे और चार लाख रुपये पहले देने होंगे। पहले आरोपी नोहनी निवासी रमनदीप सिंह ने उससे चार लाख रुपये ले लिए। इस बीच आरोपी को अलग-अलग सात लाख 55 हजार पांच सौ रुपये आरोपी के बैंक में ट्रांसफर किए।

कनाडा के नाम पर 1.92 लाख ठगे

मुलाना। गोकलगढ़ के रहने वाले युवक से कनाडा में वीजा दिलवाने के नाम पर एक लाख 92 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गोकलगढ़ निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि उसने फ्यूचर डेवलपर इमीग्रेशन (चंडीगढ़) का फेस बुक पर विज्ञापन देखकर अप्रैल 2022 में कनाडा के वीजा के लिए संपर्क किया। पीड़ित उनके सेक्टर 34-ए चंडीगढ़ ऑफिस गया। 

यहां अभिषेक का 11 हजार 800 रुपये में रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद 21 अप्रैल 2022 को एक लाख 40 हजार चेक से दिए। स्पांसर की व्यवस्था के बाद 25 हजार रुपये लिए और कुछ जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर कराए। इस तरह से उसके साथ ठगी की गई।

लाखों ठगे

मुलाना। गोला गांव के रहने वाले युवक से विदेश भेजने के मामले में लाखों रुपये ठग लिए। सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह निवासी महलांवाली जगाधरी और सन्नी विदेश भेजने की एक एजेंसी जैैंवन एडवाइजरी सर्विसिज के मालिक और प्रबंधक है।

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया प्लेन में बैठी महिला यात्री को काले बिच्छू ने मारा डंक, एयर इंडिया निरीक्षण टीम पर उठे सवाल

सुखविंदर ने आरोपी लखविंदर से संपर्क किया। उनसे विदेश जाने का सौदा तीन लाख 20 हजार रुपये में तय हुआ। ये रुपये विदेश्भ जने के बाद दिए जाएंगे, लेकिन आरोपी लखविंदर शर्त के विपरीत पहले ही पैसों की डिमांड करने लगा। इसके चलते सुखविंदर ने फरवरी 2022 को 20 हजार रुपये, 12 अक्तूबर 2022 को एक लाख 60 हजार रुपये रिश्तेदार रामकुमार और हरदेश की ओर से ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बावजूद आरोपी किसी न किसी बहाने से रुपये मांगता रहा।

सुखविंदर और रिश्तेदारों ने मिलकर आरोपी को नवंबर 2022 में दोलाख 40 हजार रुपये दिए। इसके अलावा चंडीगढ़ में मेडिकल के पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति भी दिए। सुखविंदर ने बताया कि इसके बाद सभी औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई पूरी कर दी। 

आरोपी भी संतुष्ट थे। शिकायत के अनुसार इसके बावजूद भी आरोपियों ने वीजा नहीं लगाया। पूछने पर टाल मटोल करने लगे। बल्कि पीड़ित से और पैसे की मांग करने लगे । जब सुखविंदर ने पहले काम करने की बात कही तो आरोपियों ने वीजा न लगवाने की बात कही और जान से मारने व झूठे केस में फंसने की धमकी दी।

पुर्तगाल की जगह सर्बिया के जंगलों में छोड़ा

बराड़ा। सीवन माजरा के युवक को 18 लाख रुपये लेकर पुर्तगाल के नाम पर सरबिया के जंगलों में छोड़ दिया। पीड़ित दो दिन भूखा रहा। फिर किसी तरह सर्बिया पहुंचकर पिता को मामला बताया तो पिता ने टिकट कराकर वापस बुलाया आरोपियों ने सात लाख तो लौटाए, लेकिन 11 लाख नहीं दिए। गांव सीवन माजरा के गुरमीत सिंह ने बताया कि उसके दो लड़के है। 

उसका छोटा बेटा जसप्रीत सिंह पिछले पांच साल से अमेरिका में रहता है। जबकि बड़ा हरप्रीत है। गुरमीत सिंह गुरुद्वारा बाबा नीधान सिंह बराड़ा जाता है। यहीं आरोपी बराड़ा के सिंहपुरा निवासी सतिन्द्र सिंह और पालिका बाजार निवासी गुरप्रीत सिंह भी आते हैं। उन्होंने कहा कि वे कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं। आपके बेटे को भी पुर्तगाल भेज देंगे। 

पुर्तगाल के लिए 18 लाख रुपये मांगे। इसमें तीन लाख पहले और बाकी बाद में। तीन अगस्त को आरोपी पीड़ित के घर आए और तीन लाख रुपये ले गए। आरोपियों ने 19 अगस्त 2022 को हरप्रीत सिंह की टिकट जयपुर से कराई और आरोपी हरप्रीत को अपने साथ ले गए।

इसके बाद आरोपियों ने गुरमीत पर पैसे देने का दबाव बनाना शुरू किया। इसके चलते गुरमीत ने 20 अगस्त को उधार लेकर छह लाख रुपये सतिन्द्र सिंह की माता बलविन्द्र कौर को सतिन्द्र सिंह के घर पर जाकर दिए। दोनों आरोपी वहीं थे। इसके बाद 23 अगस्त को सात लाख दिए। 

इसमें चार लाख रुपये उधार लिए थे और दो हजार डॉलर आरोपियों को दिए। जयपुर से हरप्रीत को अजरबेजान से सर्बिया ले गए। जहां हरप्रीत को जंगलों में छोड़ दिया। हरप्रीत दो दिन जंगलों में भूखा रहा। इसके बाद बमुश्किल सर्बिया पंहुचा। 

अपने पिता गुरमीत को फोन पर सारी जानकारी दी। इसके बाद गुरमीत ने हरप्रीत की टिकट कराया और उसे एक सिंतबर 2022 को भारत बुलाया। इसके बाद जब आरोपियों से संपर्क किया तो आरोपियों ने टालमटोल करने के बाद सात लाख रुपये वापस कर दिए। इसके बाद अभी तक बकाया 11 लाख वापस नहीं किए।

विदेश में नौकरी दिलाने का दिखाया सपना

नारायणगढ़। विदेश में होटल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक के साथ चार लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गृहमंत्री अनिल विज को भेजी शिकायत में गांव हुसैनी (नारायणगढ़) निवासी शेर सिंह ने बताया कि उन्हें कैंट निवासी राजेश कुमार, राकेश कुमार मिले। उन्होंने कहा कि उनका स्लोवेनिया में एक होटल है और वह उसके बेटे को वहां पर पक्की नौकरी दिला देंगे।

 इसके लिए चार लाख 65 हजार रुपये लगेंगे। हमने उन्हें 18 अक्तूबर 2018 को भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख रुपये की राशि निकलवा कर दे दी। उसके बाद 20 अक्तूबर को एक लाख व 22 अक्तूबर 2018 को एक लाख 65 हजार रुपये दिए। शिकायतकर्ता के अनुसार हमने उनसे अनेकों बार इस बारे में बात की। उन्होंने मात्र आश्वासन ही दिए। बाद में उन्होंने लॉकडाउन का बहाना बना दिया। 

शेर सिंह के अनुसार लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फिर उनसे अपने बेटे को विदेश भेजने की बात की। उन्होंने दोबारा आश्वासन दिया। अंततः हमने उन्हें अपने पैसे वापस करने की बात कही तो उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। नारायणगढ़ पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्लोविनिया के नाम पर 7.72 लाख ठगे

अंबाला। गांव पतरेहड़ी निवासी शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने बताया कि अंबाला कैंट निवासी राकेश कुमार गुप्ता के बारे में उन्हें किसी से पता लगा कि वह विदेश भेजने का काम करता है। राकेश कुमार गुप्ता ने उसे उसकी ससुर की दुकान पर आश्वासन दिया कि वह अंबाला के कई लोगों को स्लोविनियां में होटल में काम करने के लिए भेज चुके हैं। उन्होंने विदेश जाने का खर्च नौ लाख 20 हजार रुपये बताए। 

शिकायतकर्ता उनकी बातों में आ गया और बेटे परमजीत कुमार के शैक्षिक दस्तावेज और 60 हजार दे दिए। इसके 15 दिन बाद आरोपी ने सात लाख रुपये मांगे, ऐसे में पीड़ित ने छह लाख दे दिए। इसके बाद 75 हजार रुपये ऑनलाइन भेजे। फिर आरोपी मामले को रूस यूक्रेन में लड़ाई चलने के चलते मामले को टालता रहा। इसके बाद भी वह अलग-अलग कारणों से रुपये ठगता रहा।

हांगकांग के नाम पर 4.50 लाख ठगे

अंबाला सिटी। नसीरपुर निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि संगरूर में गांव घघा निवासी दविंद्र उसे अपने साथ हांगकांग ले जाना चाहता था। इसके बदले आठ लाख रुपये में बात हुई थी। इसके बाद वर्ष 2016 में शिकायतकर्ता ने 4.50 लाख रुपये दे दिए तब आरोपी दविंद्र और पत्नी साथ थी। इसके बाद आरोपियों ने रुपयों की मांग की तो वह धीमे धीमे धनराशि भेजते रहे।

दुकान पर काम करने वाले से नौ लाख की ठगी

अंबाला। विदेश भेजने के नाम पर चाय की दुकान पर काम करने वाले से करीब 9 लाख रुपये की ठगी हो गई। विशाल गोयल ने बताया कि वह चाय की दुकान पर काम करता है। रिश्तेदारों से पता लगा कि छावनी के बांके बिहारी मंदिर निवासी राकेश कुमार विदेश भेजने का काम करता है। उसने बताया कि वहां स्टाफ की जरूरत है तो उसने विदेश जाने का खर्च नौ लाख 20 हजार रुपये बताया और जनवरी 2022 तक स्लोविनिया भेजने का आश्वासन दिया।

click here to join our whatsapp group