Haryana News: हरियाणा में इन जिलों के लिए बनेगा एक और ग्रीन फील्ड कॉरिडोर
Haryana Update: हरियाणा वासियो को भाजपा सरकार एक और नया तोहफा देने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हरियाणा के लिए एक और नए ग्रीन फील्ड कॉरिडोर (Green Field Corridor ) को मंजूरी दे दी गई है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने मोहर लगा दी है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रालय भारतमाला 2 – ए में रखा गया है.
चुनाव से पहले सरकार का तोहफा
चुनाव से पहले सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए फंड का भी इंतज़ाम किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह प्रोजेक्ट (Project) तैयार किया था. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने इस पर विस्तृत चर्चा करने के बाद सरकार की ओर से इसका प्रपोजल बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मंजूरी के बाद मंत्रालय द्वारा इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के लिए 80 लाख रुपए जारी किए गए हैं.
चौटाला से पानीपत तक बनेगा ग्रीन फील्ड हाईवे
सिरसा जिले के चौटाला गांव से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबाई का यह कॉरिडोर ईस्ट ओर वेस्ट हरियाणा की को आपस में कनेक्ट (Connect) करेगा. इस कॉरिडोर के माध्यम से 152 डी एक्सप्रेस वे कथा कई स्टेट हाईवे (State Highway) को भी कनेक्टिविटी मिलेगी. केवल इतना ही नहीं इस कॉरिडोर से सात नेशनल हाईवे को आपस में कनेक्ट किया जाएगा. पंजाब के सारदुलकर विधानसभा हलके के साथ हरियाणा के डबवाली, कलावाली, सरदूलगढ़, रनिया, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, नरवाना, उकलाना, उचाना, सफीदों इसराना तथा पानीपत ग्रामीण से जुड़े गांव भी इसका लाभ प्राप्त करेंगे .
कस्बों में खुलेंगे विकास के दरवाजे
इस ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले सभी कस्बों में भी औद्योगिक विकास गति पकड़ेगा. इस कॉरिडोर के माध्यम से इस इलाके में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
Read this also: Haryana internet News: इंटरनेट बंद से गरीबों के निवाले पर बना संकट, लोगों को नहीं मिल रहा राशन