logo

Haryana News: आज हिसार में किसानों ने किया रोड जाम, मुआवजे की कर रहें थे माँग

Haryana News: मुआवजे की मांग को लेकर हिसार में किसान पहूँच चुके है।  लघु सचिवालय का घेराव करने गए किसानों व पुलिस में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। कई ट्रैक्टरो को लेकर अलग अलग गाँव से लोग हिसार पहूँचे थे, परंतु पुलिस उनका रास्ता रोके खडी थी।
 
Haryana News:

 Haryana News: मुआवजे की मांग को लेकर हिसार में किसान पहूँच चुके है।  लघु सचिवालय का घेराव करने गए किसानों व पुलिस में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। कई ट्रैक्टरो को लेकर अलग अलग गाँव से लोग हिसार पहूँचे थे, परंतु पुलिस उनका रास्ता रोके खडी थी। जिसके कारण गुस्से मे आकर किसान वहीं बैठ गए व रोड जाम कर दिया।

Latest News: Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिला तोहफा, परिवहन बसों में इस दिन सफर होगा मुफ्त


किसानों को हिसार बाइपास, राजगढ़ बालसमंद रोड़ पर पुलिस ने रोक रखा था। पुलिस ने इन्हें डंपर, रोडवेज बस व बैरिकेड्स के जरिए रोका। व इसके बाद शहर के सभी मेन रोडो पर जाम लग गया।

 किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने बैरिकेड्स के आगे ही रेत व बजरी से भरे डंपर खड़े किए हुए थे, जिसको किसान पार नही कर पाए।

जब पुलिस ने किसानो को रोकने की कोशिश की तो वही बीच सड़क पर ट्रैक्टर- ट्राली खड़ी कर पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके मुआवजे की माँग करने लगे। जब किसानो ने हाइवे जाम किया तो हिसार- सिरसा हाइवे पर 2 Km तक का जाम लग गया।

वहीं दूसरी तरफ राजगढ रोड पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहूँच चुके थे। वहाँ पर पुलिस कर्मचारी ट्रैक्टर के आगे खड़े हो गए तो किसानो ने यही पर ही धरना धर दिया। किसान अपनी फसल के मुआवजे की माँग कर रहे थे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now