Haryana News: हरियाणा के CM खट्टर ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ का लिया जायजा, बाढ़ को देखते हुये खट्टर ने की 2 बड़ी घोषणाएँ
Haryana Update: सीएम ने बताया कि यमुनानगर, कैथल, पंचकूला तक के इलाकों में बारिश की वजह से लोग प्रभावित हुए हैं। राहत की बात यह है कि अब पानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। सीएम खट्टर ने कहा कि सरकार प्रभावित हुए लोगों की हर संभव मदद करेगी, अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Haryana News : हिमाचल में फंसे हरियाणा के लोगो को लेकर ताऊ खट्टर ने लिया बड़ा फैसला
वहीं सीएम मनोहर लाल ने हवाई सर्वेक्षण के बाद हरियाणा पांच जिलों को अलर्ट मोड पर रख दिया है। इनमें जींद, फतेहाबाद, फरीदाबाद,पलवल,सिरसा जिले शामिल हैं।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ प्रशासन सचिवों को भी जिलों की निगरानी के लिए लगाया गया है। अब तक बाढ़ के कारण 10 लोगों मौत हो चुकी है।
सभी जिलों के DC को बारिश की वजह से हुए नुकसान का एसेसमेंट कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। मृतकों के लिए 4 लाख रुपए के मुआवजे की की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि जिन मकानों को नुकसान पहुंचा है उनको डिजास्टर रिलीफ फंड या डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत दी सहायता राशि दी जाएगी। आम नागरिकों तक भोजन,पानी और पशुओं के लिए चारा मुहैया कराया जा रहा है। नाव के साथ साथ आज से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिए भी गांव गांव तक भोजन पहुंचाया जाएगा।
tags: Breaking News Haryana, flash flood haryana, flood in haryana, floods in haryana, haryana, haryana flood, haryana flood news, haryana flood video, haryana floods, haryana latest hindi news, haryana live news, haryana news, haryana news 12 july, haryana news live, haryana news live tv, haryana rain, haryana rains, Haryana Weather, haryana weather update, latest update, सीएम खट्टर