Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगी 37 एकड़ में लक्कड़ मंडी, जमीन रेट में आएगा उछाल
Haryana News:यमुनानगर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। मार्केटिंग बोर्ड ने यहां लक्कड़ मंडी बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड गांव दुसानी में लगभग 37 एकड़ जमीन खरीदेगा।
Haryana Update: यमुनानगर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मार्केटिंग बोर्ड ने यहां लक्कड़ मंडी बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड गांव दुसानी में लगभग 37 एकड़ जमीन खरीदेगा. अब से यमुनानगर के दुसानी गांव में ही सफेदे तथा पॉपुलर की लकड़ी की खरीद – बेच हो सकेगी.
जमीन खरीदने से होगा यह लाभ
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले लक्कड़ मंडी गांव मंडोली में चल रही थी. साल 2016-17 में 11 एकड़ जमीन पर यह मंडी शुरू की गई थी. मार्केटिंग बोर्ड (Marketing Board) द्वारा यहां बाजार बनाने से इस विभाग को बहुत लाभ पहुंचा है. मंडोली में मार्केटिंग बोर्ड ने जमीन खरीदी नहीं थी अपितु लीज पर ली थी. इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड ने लगभग 10 करोड रुपए की रकम दी थी किन्तु अब जमीन खरीद लेने से कंपनी के बहुत रुपए की बचत होगी.
1980 में हुई शुरुआत
यमुनानगर जिले में प्ले बोर्ड व्यवसाय की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी. वर्तमान समय में बोर्ड के पास प्रेस चिपर तथा पीलिंग मशीनों के 1970 लाइसेंस (License) है. जगाधरी वन नगर में 625 लाख के कमीशन एजेंट है. इनमें से लगभग 40 लाइसेंस यमुनानगर के हैं. मंडोली में मार्केटिंग कंपनी के लगभग 400 बूथ थे. इसके लिए प्रति बूथ प्रति महीने 1250 रुपए मिलते थे, परंतु लाभ में बहुत कमी थी. अब कंपनी की अपनी जमीन होने से कंपनी का लाभ पहले से कई गुना बढ़ जाएगा.
Read this also: Haryana CET Big Update: 8 दिनों में घोषित होगा 29 हजार पदों की भर्ती का रिजल्ट - मुख्यमंत्री मनोहर लाल