logo

Haryana news : हरियाणा के इस जिले मे बन रही है स्मार्ट कॉलोनी, विदेशो की तरह पर मिलेगी सुविधाएं

Panipat News: पानीपत में प्रस्तावित 'Smart Village' को लेकर हरियाणा के Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ने आज चंडीगढ़ में अधिकारियों से मुलाकात की। उनका कहना था कि गांवों में भी शहर की तरह सुविधाएँ देना हमारा लक्ष्य है और इसी उद्देश्य से पानीपत के इसराना में 'Smart Village' बनाए जा रहे हैं। 
 
Haryana news : हरियाणा के इस जिले मे बन रही है स्मार्ट कॉलोनी, विदेशो की तरह पर मिलेगी सुविधाएं

Haryana Update: आपको जानकारी के लिए बता दे कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना में 48 एकड़ में ग्रामीण सेक्टर विकसित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यहां 180 गज से लेकर 500 गज तक के प्लाट उपलब्ध होंगे।

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, हिसार व सिरसा जिले को जल्द मिलेगा वंदे भारत ट्रेन का उपहार, देखे पूरी जानकारी

कालोनी इसराना गांव से 600 मीटर की दूरी पर गांव अहर- सींक वाले रास्ते व कारद-मतलौड़ा रोड़ पर विकसित की जाएगी। जननायक ताऊ देवीलाल के नाम से इस मॉडल कालोनी की आधारशिला कोविड काल के दौरान रखी गई थी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गांव में शहरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह प्रयास किया गया है। इसराना की इस माडल कालोनी में 60 परसेंट हिस्सेदारी मूल इसराना वासियों की रहेगी। 40 परसेंट हिस्सेदारी सबके लिए होगी। 

हरियाणा ग्रामीण विकास अभिकरण (Haryana Gramin Vikas Abhikaran) द्वारा इस तरह की कालोनी बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसराना से शुरुआत कर रहे हैं और प्रयोग सफल रहा तो नारनौंद और बहादुरगढ़ में भी ऐसी ही 'Smart Village' बनाए  जाएंगे।

स्मार्ट कॉलोनी मे सुविधाएं 

यहाँ 6.4 एकड़ क्षेत्र में पार्क बनाया जाएगा। 14.85 एकड़ में सड़क होगी और 26.80 एकड़ में निर्माण क्षेत्र होगा। 2 एकड़ में सामुदायिक केंद्र, 0.2 एकड़ में विद्युत सब-स्टेशन, 0.26 एकड़ में डिस्पेंसरी, 3.6 एकड़ में शापिग सेंटर, 0.3 एकड़ में पेट्रोल पंप, 0.4 एकड़ में पुलिस चौकी और 0.6 एकड़ में प्राइमरी स्कूल होगा। कालोनी में 379 प्लाट आठ हजार रुपये प्रति गज से उपलब्ध होंगे।
 

Haryana Weather Today: बारिश ने हरियाणा को बोला बाय बाय! अब इन जिलों मे नहीं होगी बारिश, लोगो को झेलनी पड़ सक ती है गर्मी

Tags: Haryana, smart colony, facilities, Panipat, Smart Village, Deputy Chief Minister, Dushyant Chautala,स्मार्ट कॉलोनी,हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, स्मार्ट विलेज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला,Haryana News Hindi, Haryana Government, CM Manohar Lal, Deputy CM Dushyant Chautala,latest news 

click here to join our whatsapp group