logo

Haryana News: ताऊ खट्टर ने किसानो को दी बड़ी राहत, अब किसान आधे दाम मे खरीद पाएंगे कृषि उपकरण

हरियाणा और पंजाब में फिलहाल हालात काफी खराब हो गए हैं. इन मुश्किलों से निपटने के लिए हरियाणा सरकार पहले से तैयारी कर रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फसल अवशेष आयोजन के लिए आने वाली मशीनों पर 50 फीसदी तक सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।  
 
Haryana News: ताऊ खट्टर ने किसानो को दी बड़ी राहत, अब किसान आधे दाम मे खरीद पाएंगे कृषि उपकरण

Haryana Update: इस समय के दौरान देश भर में खरीफ फसलों की बुआई का season चल रहा है. इन फसलों की कटाई का काम बुआई के करीब 4 महीने बाद ही शुरू हो जाता है. इस दौरान किसानों के खेतों में फसल अवशेष जलाने से बहुत ज्यादा प्रदूषण फैलता है।

कृषि मशीनरी पर 50% मिल रहा अनुदान

हरियाणा की सरकार ने फसल अवशेष आयोजन के लिए कृषि मशीनरी पर 50% सब्सिडी देने वाली है इसके लिए हरियाणा की सरकार ने आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. अगर आप भी हरियाणा मे रहने वाले किसान हैं तो इन कृषि यंत्रों के लिए कृषि विभाग द्वारा दी गई ऑफिसियल वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर किसान 23 जुलाई तक Online आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही 80 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलने वाली है।

किसानों के लिए ऐसे किया जाएगा चयन

आवेदन करने के बाद लाभार्थियों का चयन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठा हुआ जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जाएगा. चयन के बाद किसान सरकार द्वारा सूचीबद्ध कृषि निर्माताओं से बातचीत करके अपनी पसंद के निर्माता से 50% की सब्सिडी पर कृषि मशीनरी खरीद सकते हैं.

किसानों को अधिक जानकारी के लिए और ज्यादा पूछताछ के लिए 18001802117 पर संपर्क करके बात कर सकते हैं. इसके साथ ही, किसान कृषि विभाग के द्वारा अधिकारियों से भी बातचित कर सकती हैं.

 

tags: कृषि उपकरण, Agricultural Equipment, सरकारी योजना, ट्रैक्टरगुरु समाचार,haryana cm manohar lal, haryana crops compensation, haryana farmers,Haryana news,Agriculture Equipment,Agriculture Machinery,kisan sahayta,latest news, subsidy for farmers,आधुनिक कृषि,किसान अनुदान,किसान समाचार,

click here to join our whatsapp group