logo

Haryana: हिसार हवाई अड्डे से लेकर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक बनेगी रेलवे कनेक्टिविटी, पहुँचने मे लगेंगे मात्र ढाई घंटे

Haryana Update:हिसारवासियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रेलवे परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है।
 
haryana news

Haryana Update: हिसारवासियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रेलवे परियोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस रेलवे परियोजना की 35 किलोमीटर की लंबाई मे सरकार का करीब 1214 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। बता दें की इस परियोजना पर काम जल्द शुरू हो जाएगा।

परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र मे एलिवेटिड रोड परियोजना पर एक रिपोर्ट पेश की है और ये बोला है कि ये परियोजना कार्य अगले साल यानि 2024 के मध्य मे पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही बता दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद मे रेलवे बाइपास के ठीक से जांच करने के आदेश दिये हैं।

Latest News: अब हरियाणा ने की मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी डिमांड, पानीपत रिफायनरी और परमाणु प्लांट का दिया हवाला

5600 करोड़ का है बजट

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बैठक मे Orbital Rail Corridor Pariyojana की प्रगति के बारे मे बताया। और कहा जी इस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।

रेलवे की इस परियोजना मे लगभग 5600 करोड़ का खर्चा आएगा। ये ट्रेन हरियाणा के पलवल से होते हुए गुरुग्राम, नुंह, झज्जर और सोनीपत से होकर गुज़रेगी।

परियोजना अधिकारियों ने दिये जरूरी निर्देश

फारुखनगर से झज्जर तक का 24 किलोमीटर के ट्रैक को दोहरा करने के निर्माण, झज्जर-रोहतक के बीच 37 किलोमीटर का सिंगल रेल ट्रैक, रोहतक-हांसी को जोड़ने वाली 68 किलोमीटर कि सिंगल रेल लाइन और हांसी से लेकर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट तक 25 किलोमीटर कि नयी दोहरी लाइन का निर्माण हिसार से कि जाने की परियोजना है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को रेलवे, सड़क व विमानन के लिए केंद्र सरकार के अधिकारित क्षेत्र के तहत सभी लंबित परियोजनाओं कि विकास रिपोर्ट देने और सारे काम को समय से पूरा करने को कहा है।

कहाँ कहाँ से होकर गुज़रेगी रेलवे लाइन

बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम ने HRIDC के अधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि ये रेलवे लाइन हांसी, रोहतक, झज्जर और फारुखनगर से होकर जानी है।

click here to join our whatsapp group