logo

Haryana Rapid Train: हरियाणा को मिली एक और बड़ी सौगात, दौड़ती नजर आएगी रैपिड ट्रेन, जानें रुट मैप

Haryana Rapid Train: राज्य सरकार लोगो की भलाई के लिए समय-समय पर अनेक कार्य करती रहती है।इसमें समय-समय पर योजनाएँ शुरु करना, राजमार्गों के निर्माण व कई जगह सड़क बनाने के फैसले लेते रहना आति शामिल है। 

 
Haryana Rapid Train

Haryana Rapid Train: राज्य सरकार लोगो की भलाई के लिए समय-समय पर अनेक कार्य करती रहती है।इसमें समय-समय पर योजनाएँ शुरु करना, राजमार्गों के निर्माण व कई जगह सड़क बनाने के फैसले लेते रहना आति शामिल है। 

Latest News: Asha Workers Strike: पूरे राज्य की आशा वर्कर आज पहूँची पंचकूला, हरियाणा विधानसभा का करेंगी घेराव, धारा 144 हूई लागू

इसी बीच सरकार द्वारा एक औऱ निर्णय लिया गया है, कि अब हरियाणा में भी रैपिड रेल चलेगी। राज्य सरकार द्वारा इस निर्णय को अनुमति दे दी गई है व इस फैसले की फाइल केंद्र सरकार के पास भेज दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा दिल्ली गुरुग्राम शाहजहांपुर, नीमराणा बहरोड, अलवर व दिल्ली से पानीपत आरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की फाइल को पारित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित हिस्से को एलिवेटेड संरक्षण का एलिवेटेड खाता पुरानी दिल्ली गुरुग्राम के सेक्टर 17 के पार 40 व 48 के मध्य व एसएनबी तक होगा।

click here to join our whatsapp group