logo

Haryana Rapid Train: हरियाणा को भी मिली रैपिड रेल की सौगात, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana Rapid Train: दिल्ली मेरठ के साथ-साथ अब हरियाणा में भी चलेगी रैपिड रेल। मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल को शासन को भेजी जाएगी। दिल्ली गुरूग्राम शाहजहाँपुर, नीमराणा बहरोड़, अलवर व दिल्ली से पानीपत। आरआरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को सोमवार के दिन हरियाणा सरकार द्वारा सहमति मिल चुकी है।
 
Haryana Rapid Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Rapid Train: दिल्ली मेरठ के साथ-साथ अब हरियाणा में भी चलेगी रैपिड रेल। मंजूरी मिलने के बाद अब फाइल को शासन को भेजी जाएगी। दिल्ली गुरूग्राम शाहजहाँपुर, नीमराणा बहरोड़, अलवर व दिल्ली से पानीपत। आरआरटीएस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को सोमवार के दिन हरियाणा सरकार द्वारा सहमति मिल चुकी है।

Latset News: Hisar News: हिसार जिले के इस गाँव ने बिजली विभाग को भेजा एक अनोखा पत्र, जानें क्या है पूरी खबर

प्रस्तावित संरेखण का भाग एलिवेटेड संरेखण का एलिवेटेड खाता पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम के सेक्टर 17 के आरओडब्ल्यू 40 व 48 के मध्य तथा एसएनबी तक होगा। एनसीईआरटी के प्रबंध निदेशक सी द्वारा कहा गया कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबा खंड की शुरुआत होने वाली है।

एनसीईआरटी राष्ट्रीय राजधानी व शहरों में तीव्र पारगमन सुविधाएं देने व परिवहन में उच्च वृद्धि को पूरा करने के उद्देश्य से एनसीआर में क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्टके डिजाइन डेवलोप्मेंट व संचालन का काम करता है। मंत्रालय के अधीन एनसीईआरटी सी का प्रशासनिक नियंत्रण व केंद्रीय आवास तथा शहरी प्रबंधन।

मिटींग मे कहा गया कि दिल्ली में इसकी लंबाई 36.2 कि.मी जबकि हरियाणा में 66.8 कि.मी होगी। मुरथल व पानीपत में दो डिपो बनाने की योजना का प्लान बनाया जा रहा है। 103 कि.मी लंबे संरेखण का दिल्ली व पानीपत आरआरटीएस कॉरिडोर का 11.5 कि.मी ऊंचा भाग व बाकी 91.5 कि.मी भूमिगत बनाने का प्लान है।