logo

Haryana Ration Depot Holders: ताऊ खट्टर ने डिपो धारको को दी खुशखबरी, बढ़ाया गया डिपो धारकों का कमीशन, अब मिलेगा इतना कमीशन

हरियाणा के डिपो धारको को बताना चाहेंगे कि आज हरियाणा केमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने डिपो धारकों के लिए बड़ी घोषणा करी है, उनका कमीशन 1.50 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये कर दिया गया है। इसी के साथ खट्टर ने यह भी कहा है कि... 
 
Haryana Ration Depot Holders: ताऊ खट्टर ने डिपो धारको को दी खुशखबरी, बढ़ाया गया डिपो धारकों का कमीशन, अब मिलेगा इतना कमीशन 

Haryana Update: इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि डिपो धारकों को केंद्र सरकार से मिलने वाले कमीशन (commission) की यदि देरी होती है तो हरियाणा सरकार अपनी ओर से उन्हें कमीशन देगी। हरियाणा सरकार स्वयं धारकों का पूरा कमीशन वहन करेगी, चाहे केंद्र सरकार से कमीशन का हिस्सा मिले या ना मिले।

Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने फैमिली ID धारको को दिया झटका, किया गया Family ID के नियमो मे बदलाव, जल्दी से जान लो नहीं तो बढ़ेगी परेशानी


मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Audio Conferencing) के माध्यम से राशन डिपो धारकों से सीधा संवाद करने के दौरान की।

संवाद के दौरान डिपो धारकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कमीशन की दर बढ़ाने का अनुरोध करने और कमीशन के भुगतान में देरी होने की समस्या रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उपरोक्त घोषणाएं की।

उन्होंने कहा कि राशन बंटने के साथ ही तय वक्त पर डिपो धारकों को कमीशन मिलेगा। जितना राशन डिपो धारक बांटेंगे, उतना उनका कमीशन महीने के आखिर में दे दिया जाएगा।

Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने फैमिली ID धारको को दिया झटका, किया गया Family ID के नियमो मे बदलाव, जल्दी से जान लो नहीं तो बढ़ेगी परेशानी

Tags: Ration Depot Holders,राशन डिपो होल्डर, Haryana ration shops,haryana news,Ration Depot,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल,haryana government schemes,pmgkay,haryana Ration Depot Holders, haryana news hindi, haryana hindi news,डिपो धारक,कमीशन,राशन कार्ड,latest news

click here to join our whatsapp group