logo

हरियाणा के लोगों की हुई बल्ले-बल्ले,अब आएगा WhatsApp पर बिजली का बिल, नहीं रहेगी कोई भी झंझट

हरियाणा के आधे जिले दक्षिण हरियाणा में बिजली वितरण निगम के अंतर्गत आते हैं और आधे बिल हरियाणा एवं उत्तर जिले बिजली वितरण निगम के अंतर्गत आते हैं। दक्षिणी बिजली वितरण निगम की तरफ से WhatsApp पर बिजली बिल भेजने की व्यवस्था अपनाई जा रही है। और बिजली विभाग वाले भी अपना डाटा माप कर रहे है।

 
हरियाणा के लोगों की हुई बल्ले-बल्ले,अब आएगा whatsapp पर बिजली का बिल, जानिए अपडेट

Haryana Update:बिजली विभाग का कहना है कि गांव में कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर नहीं दिया है। उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना व्हाट्सएप नंबर बिजली विभाग में दर्ज कराने की अपील की है। ताकि बिजली का बिल उनके व्हाट्सएप पर पहुंच जाए

Electercity Bill: ज्यादा बिजली बिल से परेशान व्यक्तियों को अब मिलेगी राहत, मिलेंगे ये वाले मीटर

 

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बिजली विभाग को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता के घर न जाना पड़े, वे अपने व्हाट्सएप नंबर पर बिजली बिल प्राप्त कर सकें और इससे सरकार का काम भी काफी आसान हो जाएगा और उपभोक्ताओं को बिजली बिल गायब होने जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा।

 

अब सरकार बिजली विभाग उन उपभोक्ताओं का डाटा दुरुस्त कर रही है जिनके पास व्हाट्सएप नंबर हैं। बिजली विभाग उन लोगों को बिजली बिल भेजने की तैयारी कर रहा है जिनके व्हाट्सएप नंबर व्हाट्सएप पर उपलब्ध हैं।

 

बिजली विभाग ने सोचा है कि व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने के बाद बिजली बिल का भुगतान तेजी से हो सकेगा. जिला दक्षिण के बिजली वितरण निगम के 11 गावंओ में 40 लाख से जादा उपभोक्त हैं।

 

इन उपभोक्ताओं का डाटा बिजली निगम के पास है। इनमें से कुछ उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा रखा है, जिससे उनका व्हाट्सएप चलता है। लेकिन कहीं उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है वर्तमान में उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट स्कैन कर बिजली बिल दिया जाता है। वहीं, यह उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर टेक्स्ट फॉर्म में भेजा जाता है।

 

लेकिन उपभोक्ता बिजली बिल देर से आने की शिकायत कर रहे हैं. व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजने का उद्देश्य बिजली बिल जल्दी प्राप्त करना है। ताकि उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान कर सकें इससे बिजली बिल विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा. यदि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कुछ गड़बड़ी है तो वे तुरंत बिजली विभाग में जाकर अपना बिजली बिल ठीक करा सकते हैं।

Haryana News: ज्यादा बिजली बिल से परेशान लोगों को ये मीटर लगवाने चाहिए, जानें पूरी Detail

tags: Bijli Bill New Update,Haryana Electricity Department ,haryana bijli vibhag ,haryana new update ,bijli vibhaag new update, हरियाणा बिजली बिल, whatsapp bijli bill, बिजली बिल अपडेट, फ्री बिजली सुविधा, free bijli suvidha, व्हाट्सएप नंबर पर बिजली बिल, बिल जमा, latest news

click here to join our whatsapp group