logo

Haryana Road Network: CM मनोहर लाल ने की घोषणा, अब होंगी 3 करम से ज्यादा चौड़ी सभी सड़कें

Haryana Road Network: CM मनोहर लाल की घोषणा हरियाणा में शहरों व गांवों के रास्ते को जल्द ही करेंगे पक्का, बनाई जाएगी सही तरीकों के सडके, जानिए पूरी सूचना
 
Haryana Road Network

Haryana Update: हरियाणा सरकार ने की एक बडी घोषणा हरियाणा में शहरों और गांवों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 3 करम से ज्यादा चौड़ी सभी सड़कें अब पक्की होंगी, इसके अलावा सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की मंजिल से 1647 में से 1632 सड़कों की पहचान की गई। और 1378 सड़क कार्य आवंटित किये गये हैं।

Haryana Kisan News : किसान भाइयों को सरकार देगी शानदार तोहफा, 3 किश्तों में मिलेंगे 6 हजार रुपए

लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 25-25 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं।

सभी शहरों की सड़कों को पक्का करने का काम बहुत जल्द शुरु करेंगे। उम्मीद हैं, कि इस बार सड़कों को मजबूत बनाया जाएगा,  उन्होंने 5 कर्मो स्ट्रीट्स के कार्य के संबंध में निर्देश दिये। और उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर अच्छे तरीके से काम शुरू किया जा सकता हैं।

बैठक के अनुसार ऐसी सड़कों के लिए 20 लाख रुपये खर्च करके सड़क का काम एक्सन की समिति अपने लेवल से भी किया जा सकता हैं। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता को देखने को भी कहा हैं।

CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ हुई बैठक में यह सूचना दी गई हैं। 

Haryana CET Exam : इन परीक्षा केंद्रो में लिए जाएंगे पेपर, ये डॉकयुमेंट ले जाना है अनिवार्य, सरकार ने बनाए नए नियम

tags: Haryana news,Haryana hindi news, Haryana Chief Minister Manohar Lal,road network,connectivity,video conferencing,हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान,अब 3 करम से अधिक चौड़ाई के सभी रास्ते होंगे पक्के,haryana Update,haryana road network

click here to join our whatsapp group