logo

Haryana news: हरियाणा मे लड़कियों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा रोडवेज बस मे नहीं लगेगा अब किराया, मिलेगी फ्री सफर की सुविधा

लड़कियों को अपने घरों से शिक्षण संस्थानों तक आने-जाने के लिए 150 किलोमीटर की दूरी तक मुफ्त रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत 211 विशेष महिला बसें चलाई गई हैं, जो विद्यार्थियों को यात्रा करते समय सुरक्षित रखती हैं। ये लड़कियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है
 
Haryana news : हरियाणा मे लड़कियों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा रोडवेज बस मे नहीं लगेगा अब किराया, मिलेगी फ्री सफर की सुविधा

Haryana Update : खट्टर सरकार ने बेटियों को शिक्षित करने का प्रोत्साहन दिया है। हर 200 किलोमीटर के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेज घर के नजदीक खोले गए हैं। इसी के साथ, विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कॉलेज भी खोले गए हैं। प्रदेश में पिछले साढ़े आठ सालों में 72 नए राजकीय कॉलेज खोले गए, जिनमें से 31 कॉलेज लड़कियों के लिए खुलवाए गए हैं। 

Haryana Film City: पंचकुला जिले मे रहने वाले वासियों के लिए खुशखबरी, यहाँ 60 एकड़ ज़मीन पर बनेगी फ़िल्म सिटी, अब दिखेगा कलाकारों का जलवा


मुख्यमंत्री सीएम खट्टर ने कहा कि हमें सिर्फ बेटियों को बचाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें पढ़ाना भी है, उन्हें स्वावलंबी भी बनाना है और अपने पैरों पर खड़ा भी करना है। इसके लिए उनका शिक्षित होना आवश्यक है। 


सरकार ने लड़कियों को बहुत सी ऐसी सुविधा दी है उन्हे बहुत फायदा मिलता है। इसी तरह, राज्य में 29 महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी बनाए गए हैं जो बेटियों को तकनीकी शिक्षा देते हैं। आईटीआई में पढ़ने वाली लड़कियों को भी हर महीने पांच सौ रुपये का वजीफा मिलता है।


उन्होंने कहा कि बी.पी.एल. परिवारों की किशोरियों, महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने के लिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना चलाई जा रही है। स्कूलों में भी छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। 


उनका कहना था कि कामकाजी महिलाओं के नन्हें बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकार ने क्रेच पॉलिसी बनाई है। 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों को हर दिन 8 से 10 घण्टे की देखभाल दी जाएगी।

Business Ideas : 10 हजार लगाएँ, करोड़ो रुपए आराम से कमाएं, बस रखे इस चीज़ का ध्यान

Tags: haryana roadways,haryana roadways news in hindi,लड़कियों के लिए फ्री बस,trending news,breaking news,haryana roadways free ,free bus suvidha ,free bus,हरियाणा रोडवेज,महिलाओं के लिए फ्री बस,हरियाणा मे फ्री बस सेवा, बेटियों के लिए फ्री बस सेवा, free bus seva,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,latest news, girls free bus 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now