Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बस इस दिन नहीं चलेगी, पहले ही जान ले पूरी डिटेल

Haryana Update: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी रोहतक मे स्थित अपने कार्यस्थल पर दो घंटे तक धरना देने के बाद उन्होंने काले झंडे दिखाकर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा गया है।
जब उनकी मांगे पूरी होगी तभी रुकी हुईं बसें वापस चल सकेगी राज्य साझा मोर्चा के वरिष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंगरोहा ने बताया कि कर्मचारियों को ACP जैसी आवश्यक सामग्री मिल नहीं पा रही है।
आपकों बता दे की 15 मई को हिसार के नेताओं ने हरियाणा रोडवेज के GM को एक पत्र लिखा है जिससे इस हड़ताल को सुलझाया जा सके और हालात मे भी सुधार आ सकें। सभी रोडवेज कर्मचारी मामले के सुलझने का इंतजार कर रहे हैं।
अपना विरोध प्रदर्शन करने के बाद मांगे पूरी ना होने की आवाज़ में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने 26 जून को फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इस कारण से बसों का चलना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन हड़ताल मे सरकारी धन पर ज्यादा से ज्यादा बोझ बढ़ेगा और सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लोगों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
हरियाणा रोडवेज के GM परिवहन सचिव को भी पता चला, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को हल नहीं किया। GM ने तथ्यों को नहीं बताया और दो कर्मचारी नेताओं को दूरस्थ डिपो में स्थानांतरण कर दिया गया।
Tags: Haryana news, haryana government, haryana hindi news, haryana roadways, haryana roadways started overtime, haryana roadways news, haryana News in Hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, Haryana News, Haryana Khabar, haryana, हरियाणा न्यूज, हरियाणा खबर, हरियाणा सरकार,हड़ताल, बस हड़ताल, बस मिसींग, बस की हड़ताल , बस आंदोलन,