logo

Haryana Roadways ने सफर यात्रियों को अचानक से दिया झटका, इन रूटों का बढ़ाया गया किराया, बस मे चढ़ने से पहले जान ले...

रोडवेज सफर यात्रियों को पहले ही बता दे कि Rohtak से Panipat जाने वाली और चंडीगढ़ से आने वाली बसों में अब पहले की बजाय 5 रूपये ज्यादा किराया देना होगा। पानीपत में नया बस स्टेशन बनाने के कारण किराया बढ़ा दिया गया है.
 
Haryana Roadways ने सफर यात्रियों को अचानक से दिया झटका, इन रूटों का बढ़ाया गया किराया, बस मे चढ़ने से पहले जान ले... 

Haryana Update:  यदि आप भी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. दिन-ब-दिन Haryana Roadways की बसों का किराया अब महंगा होता जा रहा है। 

Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने फैमिली ID धारको को दिया झटका, किया गया Family ID के नियमो मे बदलाव, जल्दी से जान लो नहीं तो बढ़ेगी परेशानी

रोडवेज ने बसों में सफर करने वाले यात्रियों को दिया बड़ा झटका

अब बसों को सामान्य से 5 किलोमीटर ज्यादा का सफर तय करना होगा, जिस वजह से आप सभी से किराया भी उसी हिसाब से वसूल किया जाएगा.रोहतक के यात्रियों को चंडीगढ़ और पंचकूला जाने के लिए 5 रूपये अतिरिक्त किराया देना होगा। रोहतक से करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला (Ambala) जीरकपुर, पंचकूला और चंडीगढ़ (Chandigarh) जाने वाली बसों में अब किराया अधिक होगा।


इससे किराया बढ़ा

पानीपत में नया बस स्टैंड (New Bus Btand) बनाया जा रहा है। इसलिए बसों को अब नए बस स्टैंड पर जाना होगा। रोडवेज विभाग ने भी सर्वे करके पाया कि नए बस स्टैंड तक जाने के लिए 5 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ता है, इसलिए किराया बढ़ाया गया है। वहीं रोडवेज की ई -टिकट (e-ticket) मशीनों से भी बढ़े हुए किराए के Ticket जारी होने शुरू हो चुके है.

इन रूटों के किराए में हुई वृद्धि

पानीपत (Panipat)– 85 रुपए से बढ़कर 90 रुपए
घरौंडा – 105 रुपए से बढ़कर 110 रुपए
करनाल – 135 रूपये से बढ़कर 140 रूपए
पिपली – 170 रुपए) से बढ़कर 175 रुपए
अंबाला (Ambala)– 220 रुपए से बढ़कर 225 रुपए
जीरकपुर – 265 रुपए से बढ़कर 270 रुपए
पंचकूला – 275 रुपए से बढ़कर 280 रुपए
चंडीगढ़ –  290 रुपए से बढ़कर 295 रुपए

DA Hike: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की करी मौज, बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

Tags: Haryana Roadways,roadways bus passenger,सफर यात्री,हरियाणा रोडवेज,panipat roadways bus,bus fare increased,हरियाणा रोडवेज बस का किराया,रोडवेज बस यात्री, Haryana Roadways news,रोडवेज बस, बस किराया बढ़ा, एसटीए बैठक, माल भाड़ा बढ़ा, किराया बढ़ा,Hindi News,News in Hindi,haryana news,trending news,latest news


click here to join our whatsapp group