logo

Haryana News: हरियाणा की मंडियो में बाजरे की बिक्री हुई शुरु, किसानों को प्रति क्वांटिल सात सौ रुपये का हो रहा है नुकसान, जानें क्या है भाव

Haryana News: हरियाणा में बाजरे की फसल की बिक्री की शुरुआत हो चुकी है।।महेंद्रगढ़ नारनौल की तरफ बाजरे की कटाई-कढाई का काम चल रहा है।व जिन लोगो की फसलों की कटाई-कढाई का काम पूरा हो गया है वे अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुँच चुके है।

 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा में बाजरे की फसल की बिक्री की शुरुआत हो चुकी है।।महेंद्रगढ़ नारनौल की तरफ बाजरे की कटाई-कढाई का काम चल रहा है।व जिन लोगो की फसलों की कटाई-कढाई का काम पूरा हो गया है वे अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुँच चुके है।

फिलहाल सरकारी बिक्री की शुरुआत नही हुई है। जिससे किसानों को बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 700 रूपए प्रति क्विंटल तक के कम रेट पर बेचना पड रहा है। इससे किसान को आर्थिक हानि का सामना करना पड रहा है।

Latest News: Haryana Govt Scheme : हरियाणा में अब गाय पालने पर खट्टर सरकार देगी 70 हजार रुपए, बस लिखवाना होगा नाम

इसी बीच आढ़तियों द्वारा बोली लगाने पर 1800 से 1925 रुपये में किसानों द्वारा बाजरे की बिक्री की गई। और वहीं देखा जाए तो बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2023-24 में 2500 रुपये सरकार द्वारा डिसाइड किया गया है। परंतु अभी तक किसानों को अपनी बाजरे की फसल का एमएसपी का लाभ नही मिल पाया है।

किसानों ने बताया कि फसल में बिमारी आने और उसके बाद जब फसल पक रही थी तो उस समय बारिश भी नही हुई जिस कारण  किसानों को भारी नुकसान  उठाना पड़ा है। जबकि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से जिले में 1.25 लाख एकड़ में बाजरे की फसल जीरो से बीस फिसद नुकसान होने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों भेजी गई है।

हैफेड मैनेजर नारनौल, नीरज त्यागी द्वारा कहा गया कि अभी सरकार की ओऱ से बाजरे की सरकारी बिक्री को लेकर कोई आदेश नही आया है। वैसे भी बाजरे की बिक्री सरकार की तरफ से अक्टुबर में शुरु किया जाता है।सरकार के आदेश मिलते ही बाजरे की सरकारी बिक्री की शुरुआत हो जाएगी।

click here to join our whatsapp group