logo

Haryana Sikkh Samaj: हरियाणा सिक्ख समाज ने एसडीएम भेजा मेमोरेंडम, वोट बनवाने में पटवारियों की लगी ड्युटी

Haryana Sikkh Samaj: हरियाणा सिक्ख समाज ने  जिला डिप्टी कमिश्नर के नाम पर एसडीएम को के नाम मेमोरेंडम भेजा गया, जिसका उद्देश्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वोटों में बढोतरी करना हैं।
 
Haryana Sikkh Samaj

Haryana Sikkh Samaj: हरियाणा सिक्ख समाज ने  जिला डिप्टी कमिश्नर के नाम पर एसडीएम को के नाम मेमोरेंडम भेजा गया, जिसका उद्देश्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वोटों में बढोतरी करना हैं। स्टेट सीनियर मीत प्रधान जगविंद्र सिंह माखा का कहना है कि प्रशासन की तरफ से वोट बनवाने का जिम्मा सिर्फ पटवारियों को सौंपा गया है। 

Latest News: Roadways Bus Service: इस रुट के लिए मिली नई बस सेवा की सौगात, फटाफट जानें क्या है टाइम टेबल

जैसा कि आपको पता है पटवारियों के पास गाँव ज्यादा है तो उन पर काम का प्रेस्सर भी ज्यादा  है। वो अकेले इस काम को अच्छे ढंग से नही कर सकते।
उन्होने ही यह सूचना दी थी कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वोटो की बढोतरी के लिए एसडीएम को जिला उपायुक्त के नाम मेमोरेंडम भेज रही है। 

हरियाणा सिख समाज के सीनियर मीत प्रधान जगविंदर सिंह माखा, सिक्ख समाज की जनता से अपील कर रही है कि अधिक से अधिक संख्या में वोट दें व बनवाएँ। माखा ने प्रार्थना की कि किसी भी पार्टी के बहकावे में ना आए। 

click here to join our whatsapp group