Haryana Sirsa News : सिरसा के बस स्टेण्ड से इन नए रूट के प्लान की लिस्ट हुई तैयार, देखे जल्दी से
Haryana Roadways Bus: बसों और चालक परिचालकों की कमी दूर होने के बाद परिवहन विभाग ने नए रूटों पर बस का संचालन करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। रोडवेज की ओर से अभी सिरसा से जम्मू कटरा, सिरसा से रावतसर, सिरसा से जोधपुर धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर बसों का संचालन करने के लिए रूट प्लान बनाया गया है। वहीं सिरसा व डबवाली से सालासर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ने को लेकर भी प्लानिंग बनाई गई है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
बता दें कि सिरसा से जम्मू कटरा के लिए पहले सप्ताह में एक दिन रेलवे का संचालन होता है। ऐसे में अगर किसी श्रद्धालु को अन्य दिन जम्मू व कटरा के लिए जाना हो तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परमिट मिलने के बाद रोडवेज की ओर से भी हर रोज बस का संचालन करने को लेकर तैयारी की गई है।
जोधपुर और रावतसर के रूट पर चलती हैं वाल्वों बसें
सिरसा से जोधपुर और रावतसर के लिए पहले रोडवेज की ओर से कोई भी बस का सीधा संचालन नहीं किया जा रहा। इस क्षेत्र में जाने के लिए यात्रियों को या तो वोल्वो बसों का सहारा लेना पड़ता है या फिर सिरसा से राजस्थान के नोहर, भादरा, जयपुर व अन्य रूट की बस में सवार होकर आगे की बसों का इंतजार करना पड़ता है। जोधपुर और रावतसर के लिए बसों का संचालन होता है तो यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। सिरसा से काफी संख्या में लोग इस क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
सिरसा से जम्मू कटरा, जोधपुर, रावतसर और अन्य कई धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन करने को लेकर प्लान बनाया है। इसके लिए परमिट संबंधी दस्तावेज भी दे दिए गए है। जल्द ही बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को इसका काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।