logo

Haryana Sirsa News : सिरसा के बस स्टेण्ड से इन नए रूट के प्लान की लिस्ट हुई तैयार, देखे जल्दी से

जल्द ही इन धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाले यात्रियों को सिरसा से बस मिल पाएगी..
 
Haryana Sirsa News : सिरसा के बस स्टेण्ड से इन नए रूट के प्लान की लिस्ट हुई तैयार, देखे जल्दी से 

Haryana Roadways Busबसों और चालक परिचालकों की कमी दूर होने के बाद परिवहन विभाग ने नए रूटों पर बस का संचालन करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। रोडवेज की ओर से अभी सिरसा से जम्मू कटरा, सिरसा से रावतसर, सिरसा से जोधपुर धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर बसों का संचालन करने के लिए रूट प्लान बनाया गया है। वहीं सिरसा व डबवाली से सालासर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ने को लेकर भी प्लानिंग बनाई गई है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

बता दें कि सिरसा से जम्मू कटरा के लिए पहले सप्ताह में एक दिन रेलवे का संचालन होता है। ऐसे में अगर किसी श्रद्धालु को अन्य दिन जम्मू व कटरा के लिए जाना हो तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परमिट मिलने के बाद रोडवेज की ओर से भी हर रोज बस का संचालन करने को लेकर तैयारी की गई है।

यह भी पढ़े: Haryana HKRN Bharti 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली बिना परीक्षा के भरमार भर्तिया, 30000 से भी ज्यादा ले सकते है सैलरी

जोधपुर और रावतसर के रूट पर चलती हैं वाल्वों बसें
सिरसा से जोधपुर और रावतसर के लिए पहले रोडवेज की ओर से कोई भी बस का सीधा संचालन नहीं किया जा रहा। इस क्षेत्र में जाने के लिए यात्रियों को या तो वोल्वो बसों का सहारा लेना पड़ता है या फिर सिरसा से राजस्थान के नोहर, भादरा, जयपुर व अन्य रूट की बस में सवार होकर आगे की बसों का इंतजार करना पड़ता है। जोधपुर और रावतसर के लिए बसों का संचालन होता है तो यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। सिरसा से काफी संख्या में लोग इस क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े: Haryana Railway New Vacancy: रेलवे में सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर निकली सरकारी नौकरी, 30000 रुपए माह तक मिलेगी सैलरी

सिरसा से जम्मू कटरा, जोधपुर, रावतसर और अन्य कई धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन करने को लेकर प्लान बनाया है। इसके लिए परमिट संबंधी दस्तावेज भी दे दिए गए है। जल्द ही बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को इसका काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

click here to join our whatsapp group