logo

Haryana Update: लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले में बनेगी 1.6 करोड़ की लागत से 8.5 एकड़ में मार्केट

आपको बता दे की मुरथल अड्‌डा रोड से सटी कॉलोनियों व सेक्टर-15, 14 व 12 के लोगों के लिए अच्छी खबर है। एचएसवीपी इसके पास सेक्टर-15 पार्ट-4 में साढ़े आठ एकड़ में एक मार्केट बसाने जा रही है। जिसका वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

 
haryana latest update

मुरथल अड्‌डा रोड से सटी कॉलोनियों व सेक्टर-15, 14 व 12 के लोगों के लिए अच्छी खबर है। एचएसवीपी इसके पास सेक्टर-15 पार्ट-4 में साढ़े आठ एकड़ में एक मार्केट बसाने जा रही है। जिसका वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

एक करोड़ 60 लाख रुपए से बनने वाली इस मार्केट को तैयार होने में करीब नौ महीने लगेंगे। इसमें एक पेंच अवैध कब्जे हैं, जिसे हटाने के लिए एचएसवीपी एक्सईएन ने एस्टेट ऑफिसर को लिखा है। इसका चार्ज फिलहाल एसडीएम संभाल रहे हैं।

also read-हरियाणा में सुंदर विदेशी महिला ने फसाया दोस्ती के जाल में! भारत में जमीन खरीदने के बहाने ठगे 2.92 लाख रुपए

शहर में करीब 16 साल से कोई नई मार्केट नहीं बसी है। जहां भी मार्केट के लिए जगह छोड़ी गई है, उनकी हालात भी सही नहीं है। खासकर सेक्टर-14 पुरानी मार्केट की। यहां गंदगी का अंबार हैं और बेसहारा गोवंश घूमते रहती हैं। काफी साइट अभी तक बेची नहीं गई। इससे यहां के लोग परेशान भी हैं ।

सेक्टर-1 5 पार्ट-4 की मार्केट में दुकानों की संख्या

सेक्टर-15 पार्ट-4 में साढ़े आठ एकड़ जमीन पर 17 सिंगल स्टोरी बूथ होंगे। जबकि डबल स्टोरी बूथ ज्यादा होंगे। यहां पर 28 डबल स्टोरी बूथ बनाए जाएंगे। जबकि शॉप कम ऑफिस की 16 साइट होंगे। एचएसवीपी अब साढ़े आठ एकड़ जमीन पर सड़क, सीवर, पार्किंग, लाइट की व्यवस्था करेगा। यहां पर कार व बाइक पार्किंग की व्यवस्था होगी। करीब 150 गाड़ियां व 200 बाइक यहां खड़ी हो सकेंगी।

वर्क ऑर्डर जारी: शहर में दबाव होगा कम

also read-हरियाणा के एक शहर में हुई दिल हिला देने वाली घटना! नाबालिक के उतारे कपड़े और किया ये गंदा काम

नई प्लानिंग से लोगों को काफी फायदा होगा। अब तक सेक्टर-15, 12 व 14 के लोगों व विकास नगर, राजीव नगर, जीवन नगर के लोगों को सामान खरीदने के लिए शहर की पुरानी मार्केट में जाना पड़ता है। जिसके कारण ट्रैफिक का दबाव अंदर ज्यादा रहता है ओर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। नई मार्केट जो सेक्टर-15 पार्ट 4 में बनेगी उसमें पार्किग की सुविधा के लिए हर तरह की शॉप होंगी। जिससे लोग यहां खरीददारी कर सकेंगे। इसका सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा। अंदर की मार्केट से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now