logo

Haryana Weather: हरीयाणा में मौसम का दिखा कहर, खेत में काम कर रहे युवा पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली से हुई मौत

Weather Condition in Haryana:  आपको बता दे कि हरीयाणा में चल रहे मौसम का आप सभी को पता है लेकिन आपको बता दे कि ऐसे मौसम में एक युवा अपने खेत में काम कर रहा था और अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिरी और उसकी वही मौत हो गई. इस पर मृतक के चाचा हरिचंद ने कहा है कि वह भी उस समय वहीं पर एक एकड़ दूर काम कर रहा थे लेकिन तभी अचानक वहा आसमानी बिजली गिरी और एक धमाका हुआ. इस बिजली के कारण खेत का पानी भी काफी उपर उछला, और इसके उन्हे उनका भतीजा नजर भी नहीं आया.

 
हरीयाणा में मौसम का दिखा कहर, खेत में काम कर रहे युवा पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली से हुई मौत

Haryana Update: हरियाणा में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. तरावड़ी शहर के साथ लगते गांव कमालपुर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

मृतक की पहचान 18 वर्षीय पवन कुमार निवासी गांव कमालपुर के रूप में हुई है. युवक पवन मां के साथ धान के खेत में रोपाई करने गया था.

बुटाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गांव कमालपुर में मां के साथ खेत में धान की फसल लगा रहे युवक पवन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख पास में काम कर रहे लोग भी घबरा गए. घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई और पूरे गांव में मातम पसर गया.

Haryana Weather: हरियाणा में हुई मूसलाधार बारिश, पानी-पानी हुआ हरियाणा, मौसम को देखते हुए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

सूचना मिलते ही गांव के सरपंच सुल्तान सिंह,  समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे. उन्होंने बताया कि युवक परिवार में काफी होनहार था. वह अक्सर हर कार्य मे सहयोग करता था.

मां अब उस पल को कोस रही हैं, जब वह बेटे को लेकर खेत पर गई थी.

मृतक के चाचा हरिचंद ने बताया कि वह भी एक एकड़ दूर काम कर रहा था. अचानक आसमानी बिजली गिरी और नीचे धमाका हुआ. काफी ऊंचाई तक खेत का पानी भी उछल गया, जिसके बाद उसे अपना भतीजा नजर नहीं आया.

जब उसने पास आकर देखा तो आसमानी बिजली गिरने से उसके भतीजे पवन की मौत हो चुकी थी. उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही वह मृत पाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं परिवार और गांव इस हादसे के बाद मातम पसर गया है.

Haryana Weather: हरियाणा के इन 3 जिलों में आने वाले 4 घंटे होगे काफी मुश्किल, आप इन जिलों से है तो हो जाईए सवधान


click here to join our whatsapp group