logo

Hisar मे पकड़ी गयी लाखों की हेरोइन, 2 गिरफ्तार, दिल्ली मे विदेशी से खरीदकर लायी गयी थी

Hisar मे सीआईए द्वारा एक कार से लगभग 2 लाख रुपये की हेरोइन पकड़ी गयी है, ये हीरोइन दिल्ली से एक विदेशी नाईजिरियन से खरीदकर लायी गयी थी। हरियाणा के हिसार(Hisar) में सीआईए पुलिस ने एक कार से लाखों रुपए कीमत की करीब 240 ग्राम हेरोइन(Heroin) के साथ दो युवकों को दबोचा है। दोनों ने
 
Hisar मे पकड़ी गयी लाखों की हेरोइन, 2 गिरफ्तार, दिल्ली मे विदेशी से खरीदकर लायी गयी थी

Hisar मे सीआईए द्वारा एक कार से लगभग 2 लाख रुपये की हेरोइन पकड़ी गयी है, ये हीरोइन दिल्ली से एक विदेशी नाईजिरियन से खरीदकर लायी गयी थी।

हरियाणा के हिसार(Hisar) में सीआईए पुलिस ने एक कार से लाखों रुपए कीमत की करीब 240 ग्राम हेरोइन(Heroin) के साथ दो युवकों को दबोचा है। दोनों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली के छतरपुर से एक नाइजीरियन से 2 लाख रुपए में इसे खरीद कर लाए थे। वे फतेहाबाद के परविंद्र के साथ मिल कर नशे का कारोबार करते हैं। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सूचना मिलने पर शुरू की नाकांबदी

बताया गया है कि CIA हिसार के ASI महाबीर सिंह रात को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उनको सूचना मिली कि दो युवक तिलक निवासी शिव नगर और अमित निवासी हिसार वैगन-आर कार में दिल्ली से हेरोइन(Heroin) लेकर हिसार कैंप चौक(Hisar Camp Chowk) में बेचने के लिये आएंगे। इसके बाद पुलिस ने पटेल नगर कैंप में रेलवे अंडर पास के नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद वहां पहुंची वैगनआर कार को पुलिस ने रोका तो उसमें दो युवक सवार थे। पूछताछ में चालक ने अपना नाम तिलकराज निवासी शिव नगर मिल गेट हिसार और कार की दूसरी सीट पर बैठे शख्स ने अपना नाम अमित निवासी कैमरी रोड माल कालोनी हिसार बताया।

कार से मिली 239 ग्राम हेरोइन

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत नोटिस आदि की कार्रवाई निपटा कर डयूटी मजिस्ट्रेट मुकेश सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी हिसार की मौजूदगी और निर्देश में कार की तलाश ली तो कार में गियर के पास एक पैक में हेरोइन मिली। इसका वजन 239 ग्राम मिला। पुलिस ने इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस में 21B-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Read this:Rape Case: युवती से रेप का आरोपी पुलिस के साथ एंकाउंटर में मारा गया, वीडियो बनाकर करवाया था दुष्कर्म।

सिंकू के साथ करते हैं नशे का धंधा

पुलिस की पूछताछ में तिलक राज व अमित ने बताया कि दोनों गांव पीरावाली, हाल फतेहाबाद निवासी परविन्द्र सिंह उर्फ सिंकू के साथ मिलकर रुपए एकत्रित कर हेरोईन बेचने का काम करते हैं। बरामद हेरोइन वे परविंद्र के दोस्त नाइजीरियन जिसका नाम परविंद्र ही जानता है, से 2 लाख रुपए में दिल्ली के छतरपुर स्थित नंदा अस्पताल के पास से खरीद कर लाये हैं। पुलिस ने इसके बाद परविंद्र के खिलाफ भी केस दर्ज किया हे।

click here to join our whatsapp group