logo

Hisar Dipot: इस मेंले के लिए स्पेशल बसों का हुआ संचालन, जानें क्या है समय

आप सभी को पता ही है कि भाद्र के महिनें में राजस्थान में श्री गोगा जाहर वीर जी का मेला लगता है। हर साल इस महिनें में वँहा मेला लगता है। हर साल की तरह इस साल भी वँहा बड़ा मेला लगा हुआ है। व हर साल रोडवेज हिसार से मेले के लिए स्पेशल बसें चलाता है औऱ हर साल की तरह इस साल भी स्पेशलों का संचालन किया गया है।
 
Hisar Dipot

Hisar Dipot: आप सभी को पता ही है कि भाद्र के महिनें में राजस्थान में श्री गोगा जाहर वीर जी का मेला लगता है। हर साल इस महिनें में वँहा मेला लगता है। हर साल की तरह इस साल भी वँहा बड़ा मेला लगा हुआ है। व हर साल रोडवेज हिसार से मेले के लिए स्पेशल बसें चलाता है औऱ हर साल की तरह इस साल भी स्पेशलों का संचालन किया गया है। इन स्पेशलों बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य यह है कि भक्तों को आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। 

Latest News: Haryana Latest News: ताऊ खट्टर ने चौकीदारों के वेतन को लेकर की बड़ी घोषणा, अब बढ़ेगी सैलरी

सुबह पाँच बजे से ही हिसार डिपो से बसें चलनी शुरु हो जाती है व शाम पाँच बजे तक चलती है। सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया है कि यदि भक्तों की संख्या में बढोतरी होती है तो बसों की संख्या भी बढा दी जाएगी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now