logo

Hisar News: हिसार जिले के इस गाँव ने बिजली विभाग को भेजा एक अनोखा पत्र, जानें क्या है पूरी खबर

Hisar News: हरियाणा में हिसार जिले के कंवारी गाँव की ग्राम पंचायत ने बिजली विभाग के नाम एक अजीब सा फरमान निकाला है। फरमान में लिखा गया है कि अगर गाँव में कोई टीम छापा मारने के लिए या किसी दुसरे काम के लिए आए तो पहले इस मामले की जानकारी सरपंच को दे।
 
Hisar News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hisar News: हरियाणा में हिसार जिले के कंवारी गाँव की ग्राम पंचायत ने बिजली विभाग के नाम एक अजीब सा फरमान निकाला है। फरमान में लिखा गया है कि अगर गाँव में कोई टीम छापा मारने के लिए या किसी दुसरे काम के लिए आए तो पहले इस मामले की जानकारी सरपंच को दे।

Latest News: Haryana News: हरियाणा के CM ने किया बड़ा खुलासा, कहां फर्जी बनाए गए BPL Ration Card

अगर गाँव में बिजली विभाग की टीम छापा मारती है तो साथ में चौकीदार, नंबरदार जैसे व्यक्तियों को साथ में लेकर छापे मारने जाना होगा। ऐसा ना करने पर यदा कल को कोई घटना घट जाएगी तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। यह पत्र सोशल मीडिया पर पूरी रफ्तार से फैल रहा है।

चोरी कोई करें जुर्माना कोई भरे

इस लेटर को लेकर जब गांव के सरपंच नरसिंह दूहन के साथ चर्चा की तो उन्होंने कहा कि पिछले पाँच दिनों से बिजली विभाग द्वारा घरों में छापेमारी की जा रही है व मीटर घर के बाहर लगे हुए है जिसके कारण बिजली की डायरेक्ट तार लगाकर आस-पड़ोस के लोग चोरी कर रहे है परंतु बिजली अधिकारियों द्वारा जुर्माना मीटर के मालिक को लगाया जा रहा है।

उन्होने बताया कि पिछली साल उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था व मैने जुर्माना भर दिया था। परंतु गरीब परिवार ये बेफालतु का जुर्माना कैसे चुकाए। उन्होने बताया कि यह लेटर बिजली निगम के अधिकारियों को भी भेजा गया है।