logo

HKRN Bus Driver Recruitment: एचकेआरएन ने निकाली भर्तियाँ, रोडवेज मे इतने पदों पर होगी परिचालक की भर्तियाँ

HKRN Bus Driver Recruitment: आज के समय में बेरोजगारी हर एक युवा के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। इससे निपटवारे के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा एचकेआरएन निर्मित किया गया है, जो सैंकडो युवाओं को नौकरी प्रदान कर रहा है।

 
HKRN Bus Driver Recruitment

HKRN Bus Driver Recruitment: आज के समय में बेरोजगारी हर एक युवा के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। इससे निपटवारे के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हरियाणा सरकार द्वारा एचकेआरएन निर्मित किया गया है, जो सैंकडो युवाओं को नौकरी प्रदान कर रहा है।

Latest News: Haryana News: हरियाणा सरकार ने लिया शानदार फैसला, वेरीफाई होगा सभी फैमिली आईडी का डाटा,

एचकेआरएन द्वारा एक और भर्ती जारी की गई है।रोडवेज में बारह नई बसें जुडने के कारण, रोडवेज डिपो में ऑपरेटर की कमी हो गई है। इसलिए एचकेआऱएन रोडवेज ड्राईवर के पदों पर भर्ती होगी।

रोडवेज डिपो द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि नई बसों को अभी तक बेड़े में शामिल नही किया गया है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम रोडवेज ड्राईवरों के पदों पर भर्ती करेगा। 

ट्राँसपॉर्ट इसी पोर्टल के जरिए जींद डिपो में चालक के तीस पदों पर भर्ती करेगा। 1.7 मानक के मुताबिक सौ बसों के लिए 170 ड्राइवर की जरुरत होती है। आज के समय में यूनियन की अस्थायी भर्ती के अंतर्गत डिपो में 160 से ज्यादा बसें संचालित हैं। डिपो में आज के समय  245 चालक व 270 परिचालक कार्य कर रहे हैं।

click here to join our whatsapp group