logo

Hydrogen Train: हरियाणा मे होने वाली है देश की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन की एंट्री, इन जिलों को होगा बेहद फायदा

हरियाणा मे रहने वाले वासियों के लिए बड़ी खुशनुमा खबर सामने आ रही है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में जल्द ही विश्व की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ती हुई इन जिलों के बीचों मे से नजर आएगी। 
 
Hydrogen Train: हरियाणा मे होने वाली है देश की सबसे बड़ी हाइड्रोजन ट्रेन की एंट्री, इन जिलों को होगा बेहद फायदा

Haryana Updte: भारतीय रेल ने रविवार को यानी 16 जुलाई को अपना 170 साल सफर पूरा करेगी। अब धीरे-धीरे भारतीय ट्रेन की सूरत बदलती जा रही है।

10th Pass Railway Job : 10वीं पास युवाओं को रेलवे में सीधी नौकरी मिल रही है, बस करना होगा ये काम

अगले साल भारतीय रेल के लिए इतिहास रचने वाला साल होगा, जहां विश्व की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत होगी। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत भारत करने जा रहा है।


इस ट्रेन में 10 कोच होंगे। ये ट्रेन हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलेगी। इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह बिना धुआं छोड़े दौड़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण का खतरा कम हो जाएगा। इस इको फ्रेंडली ट्रेन की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई, जहां केवल दो कोच के साथ इसका संचालन शुरू किया गया।


इस आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए रेलवे प्रशासन ने हाइड्रोजन ट्रेन के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। जो 105 की रफ्तार से एक दिन में केवल 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

भारतीय रेल का नेटवर्क सबसे बड़ा

भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है। हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। भारतीय रेल ने लगातार नवीनतम बदलाव किए हैं। इसमें शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में ऑटोमैटिक डोर, अपग्रेड टॉयलेट और आधुनिक उपकरणों से लैस स्टेशनों का मॉडल दिखाया गया है।


रेलवे अधिकारी ने कहा कि पहले ट्रेन दूसरे देश से भारत लाया जाता था, लेकिन अब भारत दूसरे देश से ट्रेन बनाकर भेजता है। कोच फैक्ट्री भी काफी बदल गई है। इसके अलावा, ट्रेनों की गति भी बढ़ी। आने वाले दिनों में सुपर स्पीड ट्रेन 200 km/h की रफ्तार से चलेगी।

भारत में स्लीपर सुविधा मिलेगी

भारत ट्रेन लगभग पंद्रह रूटों पर देश भर में चल रही है। वर्तमान में इस ट्रेन में केवल बैठने की सुविधा है, लेकिन जल्द ही वंदे भारत में यात्री सोते हुए यानी स्लीपर से सफर कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। रूस की एक कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है, ऐसा बताया जा रहा है।कंपनी जल्द ही एक स्लीपर और एसी वाले कोच बनाकर तैयार करेगा, जिसमें लोग बैठकर सो सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा इस प्रोजैक्ट में अब 67 गांवों की जमीनो पर निकलेगी नई रेलवे लाइनें

Tags: hydrogen train,हरियाणा,हरियाणा न्यूज,haryana news,today haryana news,haryana latest news ,haryana hydrogen train,हाइड्रोजन ट्रेन, हरियाणा समाचार, हरियाणा न्यूज, भारतीय रेलवे, ट्रेनें, indian railway, hydrogen train india, hydrogen train, haryana new train, vande bharat train, latest news 


click here to join our whatsapp group