Impure Water Supply: हरियाणा के इस जिले में नही बचा पीने योग्य पानी, माँग करने पर भी नही हो रही सुनवाई
Impure Water Supply: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नही बचा पीने लायक पानी। साफ पानी की मांग बड़े दिनों से करते आ रहें है। वे निगम ऑफिस के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके है लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नही निकाला गया है।
अभी अभी फरीदाबाद हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि उनकी टीम ने चार माह में विभिन्न स्थानों से पानी के 75 सैंपल लिए थे, जिसमें से 63 सैंपल नेगेटिव आए हैं, मतलब कि 63 सैंपल का पानी पीने लायक नही है। इस पानी की सप्लाई तो पीने के लिए ही की जाती है लेकिन यह बहूत ही अशुद्ध पानी है।
इन क्षेत्रों के लिए खुशखबरी
वहीं बल्लभगढ़ बाईपास रोड़, फावड़ा सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, सेक्टर- 3 स्थित बूस्टर पंप व ट्यूबवेल, सेक्टर 2-3, सेक्टर 16A, गोछि गांव में पानी साफ व पीने लायक है। मतलब कहा जा सकता है कि लगभग पूरे सेक्टर एरिया का ही पानी साफ व पीने के लायक है।
चिकित्सा ऑफिसर डॉ भगत राम द्वारा बताया गया कि ट्यूबवेल व बूस्टर पंप पर क्लोरिनेशन वाली मोटर लगती है। जिसके कारण पानी की सप्लाई के समय ही उसमें क्लोरीन मिल जाती है जो पानी को साफ व पीने के लायक बना देता है।
उन्होनें और जानकारी देते हुए कहा कि क्लोरीन पानी में पनपे बैक्टीरिया को खत्म कर देती है। जिन क्षेत्रों में पानी में क्लोरीन की कमी है या है ही नही, उस क्षेत्र के लोग 20 लीटर पानी में 20 मिनट के लिए क्लोरीन की एक गोली डालकर छोड़ दें। इससे पानी साफ व पीने के लायक हो जाएगा जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नही होता।