logo

Indian Railway: भारतीय रेलवे की श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, अब हरियाणा के इन जिलों से खाटुश्याम के लिए दौडेगी एक्सप्रेस ट्रैन

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे उनकी भीड़ कम होगी। 24 नवंबर से 27 नवंबर तक रेलवे दो विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा।
 
Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने हरियाणा से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे उनकी भीड़ कम होगी। 24 नवंबर से 27 नवंबर तक रेलवे दो विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। आपको बता दें कि आज से विशेष ट्रेनें जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी चलने लगी हैं।

Latest News: Rewari Bus Stand: रेवाड़ी में शुरु हुआ नए बस स्टैंड का काम, फाईव स्टार बनेंगी बिल्डिंग

ये टाइम टेबल हैं

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 09633 जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर, 25 नवंबर और 27 नवंबर को 3 ट्रिप करेगी. ट्रेन सुबह 10:40 बजे जयपुर से रवाना होगी और 14:05 बजे नारनौल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09634 नारनौल-जयपुर रेलसेवा 24 नवंबर, 25 नवंबर और 27 नवंबर को 3 ट्रिप में नारनौल से 14:30 बजे निकलकर 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ट्रेन इस स्थान पर रुकेगी

थेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड़, चौमू सामौद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्री माधोपुर, कावंत, नीम का थाना, मावड़ा, डाबला और निजामपुर स्टेशनों पर ये विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में रुकेंगी।

जैसे, गाडी 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक चार बार रेवाडी से 11.40 बजे निकलकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। साथ ही, गाडी संख्या 09638 से रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 24 से 27 नवंबर तक चार ट्रिप करेगी. वे रींगस से 15.00 बजे निकलकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेंगे।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावदा, नीम का थाना, कावंत और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

click here to join our whatsapp group