Kaithal Depot: हरियाणा के इस जिलें को मिली नई सरकारी बसों की सौगात, इतनी बसों को कर दिया कंडम घोषित
Kaithal Depot: हरियाणा के कैथल जिलें में बहूत समय से लोग बसों की कमी की समस्या से जूझ रहे थे व इसके कारण लोगो को आने-जाने में बहूत परेशानी हो रही थी। व यँहा बसों की कमी के कारण कई रुटों पर तो बसों की सेवा बिल्कुल ही बंद करदी गई थी।
Kaithal Depot: हरियाणा के कैथल जिलें में बहूत समय से लोग बसों की कमी की समस्या से जूझ रहे थे व इसके कारण लोगो को आने-जाने में बहूत परेशानी हो रही थी। व यँहा बसों की कमी के कारण कई रुटों पर तो बसों की सेवा बिल्कुल ही बंद करदी गई थी।
Latest News: Haryana News: इस पुलिस निदेशक की अध्यक्षता में हुई पुलिस बैठक, पुलिस थानों में शुरु होगी आधुनिक तकनीकी
अब मिली नई बसें
कैथल रोडवेज को अब पूरे सात साल बाद 66 नई बसें मिली है, इनमें से पाँच मिनी बसें शामिल है। 23 कि.मी योजना की बसें भी कैथल के रोडवेज के बेडे में शामिल की गई है।
पिछले सात सालों में 80 बसें की कंडम
लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण था बसों को कंडम घोषित करना। बसों को कंडम घोषित करने से कैथल में बसों की कमी हो गई, जिसकी कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चों को कॉलेज व नौकरी करने वालों को अपने ऑफिस जाने में हमेशा देर हो जाती थी। पिछले सात सालों में मिली बसों की वैलिडिटी दिसंबर 2023 तक है, लेकिन साल 2016 से अब तक पूरी 80 बसों को कंडम घोषित कर दिया गया है।
अब तक भी कुछ ग्रामीण रुटों पर नही जा रही बसें
बसों के कंडम घोषित करने के बाद बेडे में बसों की कमी हो गई जिस कारण बहूत से रुटो पर बसों का आवागमन बंद कर दिया गया था। इस चीज की वजह से लोगो को बहूत परेशानियों का सामना करना पडा। रुटों पर बस बंद करने को मध्य नजर रखते हुए कई गाँव वालो ने मिलकर सरकार से बसों की माँग की, इसके बाद भी कुछ ग्रामीण रुटों पर तो आज भी बसों की सेवाओं से वंचित है।