logo

Kisan News: जिस किसान भाई की बाढ़ से फसल नष्ट हुई है उन फसलों को मिलेगा बीमा, किसान इस विभाग मे जाकर दे डिटेल

Haryana News: कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि पहाड़ों में हुई भारी बारिश का असर हरियाणा में देखने को मिला है। कैथल जिले का गुहलचिका क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 
 
Kisan News: जिस किसान भाई की बाढ़ से फसल नष्ट हुई है उन फसलों को मिलेगा बीमा, किसान इस विभाग मे जाकर दे डिटेल 

Haryana Update: विभाग के कर्मचारी वहां रिपोर्ट तैयार करेंगे और किसानों को हरसंभव मदद दी जाएगी। दूसरी तरफ, कलायत और रजौदाम में बहुत कम वर्षा होती है

यदि होती भी है तो फसल के अनुकूल पर्याप्त मात्रा में होती है। धान की फसल फसल बीमा के दायरे में नहीं आती है क्योंकि धान की फसल को जलजमाव की स्थिति से बाहर निकाल लिया गया है।

कृषि अधिकारी डॉ. कर्मचदन ने कहा कि इस समय कोई भी किसान अपनी फसल में खरपतवार या खाद न डालें। चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर कहीं जलभराव है तो उस पानी को कहीं बहा दें।

हम गुहला-चीका और आसपास के क्षेत्र के सभी किसानों को सलाह देना चाहते हैं कि यदि खेतों में बाढ़ आ गई है और धान की फसल उसमें डूब गई है तो पानी निकाल दें। यदि बाढ़ से बाजरा और मक्का प्रभावित हुआ है तो पूरी जानकारी दी जा सकती है। विभाग।

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, हरियाणा मे 6 हजार से ज्यादा गांवों मे सफल ड्रोन सर्वे

tags:  , pm fasal bima yojana, farmers compensation, farmers news,पीएम फसल बीमा योजना, फसल बीमा योजना, haryana news, kisan news, bima yojana, किसान खबर, latest update 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now