logo

LPG Price Low: केंद्र सरकार ने आमजन को दी राहत की साँस, एलपीजी में हुई दो सौ रुपये की कटौती

LPG Price Low: केंद्र सरकार ने एलपीजी में दो सौ रुपये की कटौती कर दी है। व इसके साथ-साथ, पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले लोगो के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में चार सौ रुपये की कटौती कर दी गई है। ऐसे में पेट्रोल व डीजल भी कम होने की आशंका है।

 
LPG Price Low

LPG Price Low: केंद्र सरकार ने एलपीजी में दो सौ रुपये की कटौती कर दी है। व इसके साथ-साथ, पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले लोगो के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में चार सौ रुपये की कटौती कर दी गई है। ऐसे में पेट्रोल व डीजल भी कम होने की आशंका है।

Latest News: Tanveer Sangha: इस भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया टीम में रखा कदम, डेब्यु मैच में दिखाएं अपना जलवा

सिटीग्रुप इंक के मुताबिक, रसोई गैस के दामों मे कमी के भारत के कदम से मुद्रास्फीति कम हो सकती है व कुछ प्रमुख त्योहारों व प्रमुख चुनावों से पहले गैसोलीन व डीजल के दाम करने पर जोर दिया जा रहा है।

अर्थशास्त्रियों के मुताबिक गैस की दाम कम करने के निर्णय के कारण महंगाई दर में तीस बेसिस प्वाइंट तक की कमी आई है। इसके अतिरिक्त टमाटर के दामों में कमी आने के कारण महंगाई दर में हुई कटौती  छह प्रतिशत से नीचे रहने वाली है। जुलाई में मुद्रास्फीति पंद्रह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई व अधिकारी खुदरा कीमतों में कटौती के लिए एक्टिव हो रहे है।

खाद्य पदार्थों के दाम कम करने पर दें ध्यान

भारत सरकार खाद्य पदार्थों के दामों को कम करके आमजन को राहत दिलाने की कोशिश कर रहे है। पिछले कुछ दिनों से भारत सरकार द्वारा चावल, गेहूं, प्याज व अन्य दुसरी चीजों के निर्यात पर रोक लगा दी है, ताकि बढ़ते दामों से राहत मिल सके।

इस साल के लास्ट में पाँच राज्यों में होंगे चुनाव

इस साल के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कम से कम पाँच राज्यों में चुनाव होंगे। फिस 2024 की शुरुआत में राष्ट्रीय चुनाव होंगे। 

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम

अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों में अस्थिरता होने के बाद भी, गैसोलीन व डीजल के दामो को एक साल हो गया परंतु उनके दामों में कोई बदलाव नही आया हैं। उनके द्वारा बताया गया कि, ईंधन की दामों में कटौती  किसी भी उत्पाद शुल्क कमी कर के कि जा सकती  है।


click here to join our whatsapp group