logo

Monsoon: हरियाणा के 8 जिलों मे बड़े तूफान का अलर्ट, 74 लाख से ज्यादा लोगों पर खतरा, इस दिन पहुंचेगा मॉनसून

Haryana Thunderstorm Alert: गुजरात राजस्थान मे तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' हरियाणा मे आज एंट्री कर जाएगा. इस बड़े खतरे को देखते हुए हरियाणा के 8 जिलों मे अलर्ट जारी कर दिया गया है.
 
haryana weather

Haryana Update: तूफान आज राजस्थान के बाद हरियाणा में प्रवेश करेगा. राजस्थान से राज्य के दक्षिण भाग के आठ जिलों में रहने वाले 74,92,846 लोगों को खतरा होगा. राजस्थान और गुजरात में तूफान से हुई तबाही के बाद चंडीगढ़ मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

हवाओं की रफ्तार राजस्थान की तुलना में 10 किलोमीटर कम होगी, लेकिन इन हवाओं से बिजली के तार और सड़क के किनारे पेड़ गिर सकते हैं.

राजस्थान से आएगा बिपरजॉय | Rajasthan Weather

बिपरजॉय चक्रवात पहले गुजरात से गुजरेगा, फिर राजस्थान से दक्षिण हरियाणा तक जाएगा, जहां से वह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा. बिपरजॉय की वजह से अभी तक हरियाणा पर बहुत असर नहीं होगा, लेकिन 18 जून तक ही इसके असर का स्पष्ट पता चल पाएगा.

27 जून को हरियाणा मे मॉनसून आने की संभावना | Haryana Monsoon Update

27 जून को मानसून आने की संभावना है, जिससे पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती परिसंचरण हो सकता है. मानसून लगभग 27-28 जून को आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

हरियाणा मे शुरू हुई धान की बिजाई | Haryana Weather Update

धान की बिजाई भी हरियाणा में शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा कि धान की खेती के लिए मौसम अच्छा है. वर्तमान दिनों में आमतौर पर कम बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश से किसानों को फायदा होगा. क्योंकि धान की बिजाई के समय बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है, और बारिश होने से किसानों के पास बहुत कम पानी होगा. तापमान में भी गिरावट होगी क्योंकि मौसम बदलेगा.

latest news: Weather update:बिपरजॉय चक्रवात का हरियाणा पर भी होगा असर, राज्य के दक्षिणी जिलों मे भारी बारिश की चेतावनी

हरियाणा के इन आठ जिलों में तूफान का अलर्ट | Haryana Cyclone Alert
हरियाणा के दक्षिणी भाग में स्थित आठ जिलों को अलर्ट किया गया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर और रोहतक में बिपरजॉय का सबसे अधिक असर होगा. दो अन्य जिलों पर प्रभाव कम होगा. इसके अलावा, सूबे के चौबीस जिलों पर आंशिक प्रभाव पड़ेगा.
 
click here to join our whatsapp group