logo

Monsoon: हरियाणा के मौसम मे आया बदलाव , गरज चमक के साथ होगी आँधी बारिश, इस दिन आयेगा मॉनसून

आप जानते होंगे आजकल हरियाणा में काफी गर्मी पड़ रही है. लू चलने से गर्मी बड़ती जा रही है, इसलिए लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

 
Monsoon: हरियाणा के मौसम मे आया बदलाव , गरज चमक के साथ होगी आँधी बारिश, इस दिन आयेगा मॉनसून

Haryana Update, Weather News : फिलहाल हरियाणा में गर्मी का दौर चल रहा है. लू चलने से गर्मी बढ़ी है,

इसलिए लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. कल ही हरियाणा के जींद, हिसार, रोहतक, कैथल समेत कई जिलों मे बारिश हुई है।

जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने हाल ही में सुधार की घोषणा की है.

मौसम विभाग ने एक नए पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है,

जिससे तापमान घटेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

हरियाणा मे होगी गरज चमक के साथ बारिश

मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, 14 जून तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर बदलेगा.

14 जून तक, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के उत्तर व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हवाएं चलने तथा गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी.

दक्षिणी हरियाणा में बीच-बीच में आंशिक बादल और गर्म हवा हो सकती है. 15 व 16 जून को भी मौसम खुश्क रहेगा और तापमान भी हल्का होगा.

हरियाणा मे इस दिन आयेगा मॉनसून

हरियाणा में इस समय कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. ऐसे में लोग अभी मौसम में बदलाव चाहते हैं.

फिलहाल मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. मानसून भी जून के अंत में शुरू होने की उम्मीद है.Haryana, Weather News,

Garmi, Heatwave, Barish, Jind, Hisar, Rohtak, Kaithal, Mausam Vibhag, Sudhar, Pashchimi Vikshobh, Tapman, Garj Chamak, Bundabandi, Dakshini Haryana, Badal, Garm Hawa, Monsoon, Para, weather update, haryana weather, monsoon,

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now