HSSC CET की परीक्षा से पहले Haryana Roadways की बड़ी तैयारी, हिसार से चलेंगी 850 से ज्यादा बसें, कल और परसों होनी है परीक्षाएँ
Big preparation of Haryana Roadways before HSSC CET exam, more than 850 buses will run from Hisar, hssc cet exams are to be held tomorrow and day after
Oct 20, 2023, 17:59 IST
follow Us
On
HSSC CET Exam: कल और परसों यानि 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा में CET ग्रुप डी की परीक्षाएं होंगी। Haryana Roadways विभाग ने भी इन परीक्षाओं को लेकर बसों की पूरी व्यवस्था की है। परीक्षा के लिए बस स्टैंड पर भी कर्मचारी और अधिकारी लगाए गए हैं। साथ ही, Haryana Roadways महाप्रबंधक ने सभी को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
HSSC CET Exam से पहले हरियाणा रोडवेज की बड़ी तैयारी
CET परीक्षा की दो दिनों की अवधि को देखते हुए हिसार बस स्टैंड पर करीब 900 बसें चलाई जाएंगी।
निजी स्कूलों की बसें भी होंगी शामिल।
हिसार जिले में लगभग 45,000 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
तैयारी भी की गई है ताकि बस स्टैंड पर पूरी तरह से व्यवस्था बनी रहे। बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क है। Roadway Manager के सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है।