logo

New Politics Party: बलराज कुंडू ने किया नई पार्टी का गठन, जानें क्या है गठन का प्रमुख उद्देश्य

New Politics Party: आप सब जानते ही है कि साल 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे। सभी पार्टियां चुनावो को लेकर बहूत ही जोरो-शोरो से तैयारियों में लगे हुए है। हर जगह सम्मेलन कर रही है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर परर चंडीगढ में संवाददाता सम्मेलन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए आम जनता से लेकर बड़े- बड़े नेता भी शामिल थे।

 
New Politics Party

New Politics Party: आप सब जानते ही है कि साल 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे। सभी पार्टियां चुनावो को लेकर बहूत ही जोरो-शोरो से तैयारियों में लगे हुए है। हर जगह सम्मेलन कर रही है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर परर चंडीगढ में संवाददाता सम्मेलन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए आम जनता से लेकर बड़े- बड़े नेता भी शामिल थे।

Latest News: UPI Payment: यूपीआई पेमेंट ने पकडी रफ्तार, ऑनलाइन हो रही है ज्यादा तर पेमेंट

हरियाणा जनसेवक पार्टी का प्रमुख लक्ष्य

कल जन्माष्टमी के त्योहार पर चंडीगढ में एक सम्मेलन के समय रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा नया राजनितिक दल बनाने का ऐलान किया गया। व इस दल को हरियाणा जनसेवक पार्टी का नाम देने पर भी चर्चा की गई। उन्होने बताया कि इस पार्टी का गठन का मुख्य लक्ष्य राज्य में भ्रष्टाचार, नशीले पदार्थों व बेरोजगारी से लड़ना है।

एक नवंबर को जींद में होगी रैली

चंडीगढ में हुए सम्मेलन में उन्होने ने रैली के बारे में भी जिक्र किया था। उन्होने कहा कि एक नवंबर को जींद में रैली निकाली जाएगी। जिसमें पार्टी विभिन्न घोषणाएँ करेगी जैसे कि चुनाव चिन्ह, झंडा व पदाधिकारी कौन होंगे। 

FROM AROUND THE WEB

click here to join our whatsapp group