logo

Haryana Roadways खरीदेगा ये 150 हाइटेक बसें, वॉल्वो बस खरीद लटकी

Haryanaupdate News. कोरोना की तीसरी लहर जाने के बाद भी इसका असर हरियाणा रोडवेज की वॉल्वो बसों पर पड़ा है, हरियाणा रोडवेज के पास 48 वॉल्वो बसें है लेकिन केवल 28 ही रूटों पर चल रही है.
 
volvo bus haryana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरोना की तीसरी लहर जा चुकी है, परंतु इसका असर हरियाणा रोडवेज विभाग की वोल्वो बसों पर अब भी है. हरियाणा रोडवेज की वोल्वो बसें घाटे में चल रही हैं. हरियाणा रोडवेज के पास मौजूदा समय में 48 वोल्वो बसें हैं, जिनमें से केवल 28 ही रूटों पर चल रही हैं, क्योंकि कोरोना के बाद इन बसों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.

अन्य खबर- Haryana. पलवल में ट्रक चालक ने किया महिला से दुष्कर्म, चालक फरार

 

वोल्वो केवल चंडीगढ़- दिल्ली रूट पर ही चल पा रही हैं. कोविड के बाद 45 सीटर वोल्वो कभी फुल नहीं हो पाई, जबकि कोविड से पहले इन बसों की यात्रियों में खासा डिमांड थी. बाकायदा वोल्वो में 3 और 4 नंबर सीट एमपी और एमएलए के लिए रिजर्व रखी जाती है.

 

20 नई बसों की खरीद भी अटकी

कोविड के बाद वोल्वो बसें अपने निर्धारित रूटों पर नहीं चल रहीं. ऐसे में 20 नई बसें खरीदने की योजना भी अटक गई है. विभाग ने वोल्वो का बेड़ा बड़ा करने की योजना तैयार की थी, परंतु वोल्वो के अधिकांश रूट घाटे में चलने के कारण योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई है.

 

150 एचवीएसी बसें खरीदेगा रोडवेज

हरियाणा रोडवेज विभाग ने 150 एचवीएसी खरीदने की योजना तैयार की है. इसके लिए 18 मई को रोडवेज के टेक्निकल अधिकारियों की मीटिंग है. जिसमें टेंडर संबंधी प्रकिया पूरी की जाएगी. एचवीएसी भी एयर कंडीशन बसें हैं.

 

FROM AROUND THE WEB