Railway News: अब दस कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन, रेल लाइन का काम हुआ लगभग हुआ पूरा
Railway News: कल रोहतक-हांसी वाया महम रेलवे लाइन की जांच की गई। रेलवे से सीआरएस एसके शर्मा ने निरीक्षण किया, जिसमें CAO AK सिंघल भी मौजूद था। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जल्द ही गढ़ी से रोहतक के बीच 100 km/h की रफ्तार से रूट पर दौड़ती हुई दिखाई देगी अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है। पूरा निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है।
Latest News: Rohtak Smog Tower: अब शुद्ध हवा में साँस लेंगे इस शहर के लोग, लगा बीस फुट ऊँचा स्मोग टावर
इस रूट का निरीक्षण कार्य पूरा हो गया है। पूरी रिपोर्ट सही मिलने के बाद इस रूट पर ट्रेन चलाना भी शुरू किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को विशेष लाभ मिलेगा। मौके पर उपस्थित सिगनल सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग सोनू शर्मा ने बताया कि गढ़ी से रोहतक तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। इस ट्रैक पर ट्रेन चलने का सभी इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रैक पर ट्रेन भी जल्द ही दौड़ती होगी। यहां भी बिजली की लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
यात्रियों का समय बचेगा क्योंकि हिसार से दिल्ली जाने वाली सवारी गाड़ी को वाया भिवानी की बजाय महम से निकाला जाएगा जैसे ही ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा। इससे यात्री अधिक समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे। यात्रियों ने पिछले काफी समय से इस मार्ग पर ट्रेन चलने का इंतजार किया है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। अब हिसार से दिल्ली जाने वाली गाड़ी Bhiwani नहीं आएगी, बल्कि महम से होकर निकल जाएगी।