logo

Sirsa News: सिरसावासियों को मिली एक और बड़ी सौगात, अजमेर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का इस जगह भी बनेगा स्टोपेज

Sirsa News: हरियाणा में सिरसावासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय रेलवे द्वारा अजमेर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज ऐलनाबाद और डबवाली में करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
 
Sirsa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sirsa News:  हरियाणा में सिरसावासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय रेलवे द्वारा अजमेर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज ऐलनाबाद और डबवाली में करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन का ऐलनाबाद और डबवाली में स्टोपेज होने के कारण लोगो को रामेश्वरम से बठिंडा होते हुए फिरोजपुर कैंट के लिए एक औऱ रेल सेवा का फायदा होगा।

Latest News: Chanakya Niti: कभी ना करें ये काम, नही तो नरक में भी नही मिलेगी जगह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा रेलमंत्री को भेजे गए लेटर में कहा गया था कि ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए कोई भी रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस साप्ताहिक रेल सेवा की शुरुआत के कारण आम लोगो को धार्मिक स्थलों पर जाने का अवसर मिलेगा। वहीं दक्षिण भारत से सम्बंध होने पर व्यापार में भी बढोतरी होगी।

जनता और अन्य संगठनों की मांग करने पर रेलमंत्री को भेजे गए लेटर में बीजेपी सांसद द्वारा बताया गया था कि एक लंबे डिस्टेंस की रेल सेवा की शुरुआत की जाए। लेटर में अजमेर- रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस को सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, मंडी डबवाली के मार्ग फिरोजपुर कैंट तक विस्तृत करने व गाड़ी का ठहराव ऐलनाबाद व मंडी डबवाली में निश्चित करने की मांग की गई थी।

इस रेल के स्टोपेज के कारण उतर व दक्षिण भारत कनेक्ट होगा। रेल सेवा मिलने के पश्चात पर्यटन औऱ व्यपार को बढावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त रामेश्वरम धाम, तिरुपति बालाजी, श्री महाकाल धाम, खाटूश्याम धाम और सालासर धाम का भी आपस में कनेक्शन हो जाएगा।

ये होंगे रुट

रामेश्वरम, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, रिंगस, सीकर, चुरू, सादुलपुर, ऐलनाबाद, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, फिरोजपुर कैंट।

टाइम टेबल शीघ्र ही तय कर लिया जाएगा

 स्टेशन अधीक्षक, डबवाली चंद्रशेखर द्वारा कहा गया कि इस ट्रेन के स्टोपेज के बारे में रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है व शीघ्र ही टाइम टेबल भी तय कर दिया जाएगा। ऐलनाबाद औऱ डबवाली में ट्रेन के स्टोपेज का समय क्या होगा, वह टाइम टेबल के अनुसार ही तय होगा।