logo

Sonipat: बैंक एटीएम मे कैश डालने जा रहे कर्मचारियों से मारपीट करके 20 लाख लूटे, CCTV मे कैद हुई वारदात

Sonipat: 20 lakh looted by assaulting employees going to put cash in bank ATM, incident captured in CCTV

 
Sonipat News

साईं मंदिर रोड स्थित वसुंधरा गार्डन के पास तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कलेक्शन कंपनी के कारिंदों पर हमला कर 20 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने बाइक सवार कलेक्शन कंपनी के कारिंदों पर डंडे से हमला कर उन्हें बाइक से गिरा दिया और उनका 20 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।



लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश सड़क की दूसरी साइड खड़ी अपनी बाइक को लेकर साईं पुरम कॉलोनी से होकर भाग गए। गांव मुकीमपुर निवासी शशि कुमार और नवीन कुमार ब्रिंग्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी हैं। यह कंपनी कारोबारियों से रुपयों का कलेक्शन करती हैं और बैंक में उनके खातों में जमा करवाती है।



सोमवार दोपहर को दोनों कारिंदे अलग-अलग स्थानों से रुपये लेकर बैंक में जा रहे थे। उन्होंने आईटीआई चौक के पास वसुंधरा गार्डन के सामने एक डिलीवरी कंपनी से भी तीन लाख रुपये लिए थे। वह रुपये लेकर बाइक से थोड़ी दूर ही चले थे कि सड़क पर खड़े एक युवक ने हाथ देकर उनकी बाइक को रुकवा लिया। बाइक साइड में करते ही उसका दूसरा साथी भागते हुए आया और डंडे से बाइक सवार कारिंदों पर हमला कर दिया। इससे वह दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान दोनों आरोपी उनका रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। उन्होंने सड़क के दूसरी तरफ खड़ी अपनी बाइक उठाई और साईं पुरम की ओर भाग निकले। एक कलेक्शन एजेंट उनके पीछे भी भागा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सके।

इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। शशि कुमार ने बताया कि बैग में 20 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि थी। सरेआम लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और नाकाबंदी पर चेकिंग शुरू कर दी गई। आईपीएस अधिकारी दीप्ति गर्ग और डीएसपी वीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now