Punjab: भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला, भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं
Punjab मे 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हंसिल की है, आम आदमी ने यहाँ शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 सीटों पर जीत हांसिल की, भगवंत मान जो आम आदमी पार्टी से पंजाब मे मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे जीत के साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब की कमान संभाल रहे है । मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालते ही उन्होने बड़ा फैसला लिया है ।
Punjab में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक्शन मोड में आ गए हैं। आज गुरुवार को उन्होंने पहली बार ऐसा फैसला ले लिया है जिससे भ्रष्टाचारियों को डर लगने लगा है। भगवंत मान पंजाब में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन लेकर आएंगे।
Corruption Free Punjab
सीएम मान ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की जाएगी। ये हेल्पलाइन भगत सिंह के शहीदी दिवस पर जारी होगी। हेल्पलाइन जारी होने के बाद पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे।
Read this Bhagwant Mann: आज ऐसा फैसला लिया जाएगा, जो इतिहास मे अभी तक किसी ने नहीं लिया
सीएम भगवंत मान से कर सकेंगे शिकायत
इतना ही नहीं पंजाब(Punjab) के करप्ट कर्मचारी व अधिकारियों की शिकायत इस हेल्पलाइन के जरिये सीधे सीएम भगवंत मान के पास पहुंचेगी। पंजाब सरकार 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन के लिए नंबर जारी कर देगी।
बंद होगी हफ्ता वसूली
एंटी करप्शन हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि 99% लोग ईमानदार, 1% भ्रष्टाचारियों की वहज से सिस्टम बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि वे ईमानदार के साथ हमेशा खड़े हैं। मान ने कहा कि पंजाब को सुधारने के लिए यहां सबसे पहले हफ्ता वसूली बंद होगी। हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं कर सकेगा।