logo

Bhilwara School bus: स्कूल बस मे लगी आग,अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक

Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में मुजरास टोल नाके के पास सोमवार को स्कूली बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बाल वाहिनी स्कूल बस में अचानक आग लग गयी, जिससे बड़ा हादसा होते बच गया तथा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
 
Bhilwara School bus: स्कूल बस मे लगी आग,अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक

Haryana Update: आग के कारणों का खुलासा भी नहीं हुआ है. बस को काफी नुकसान हुआ है. भीलवाड़ा उदयपुर नेशनल हाइवे पर आस पास के गावों से स्कूली बच्चों को लेकर गंगापुर जा रही स्कूल बस में मुजरास टोल नाके के पास अचानक आग लग गयी. बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में रोक कर बच्चों और बस में सवार स्कूल स्टाफ को नीचे उतार कर बस से दूर कर सुरक्षित बचा लिया.

 

 

 

 

 

बाद में नेशनल हाइवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस पर आग पाने का प्रयास किया. कारोई एसएचओ हरपाल सिंह, टोल कर्मियों और भीलवाड़ा से दो दमकलों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है पर बस में अधिकांश हिस्सा जल गया है.

also read this news

 

सहमा हुआ है बस चालक
बस चालक देबीसिंह भी हादसे के पास सहमा हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि बस में 11 स्कूली बच्चे और 8 शिक्षक स्कूल के थे. टोल नाके के आगे ओर बच्चों को बिठाया जाना था. बस गंगापुर के सोमालिया स्कूल की है. प्रतिदिन गावों से लेकर गंगापुर पहुंचती है. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से तो बच गया पर स्कूली बस में अचानक लगी आग से कई सवाल खड़े हो गये हैं.

स्कूली बसों के फिटनेस में परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. हादसे के बाद अब दोनो विभागों के अधिकारी मौके और स्कूल पहुंच कर कार्रवाई करेगे.

also read this news

हादसे की सूचना गावों में पहुंचने पर कई अभिभावक मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को सुरक्षित पाकर सभी नेराहत की सांस ली है. स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण चालक द्वारा बताया जा रहा है. अन्य वाहनों का परीक्षण भी करवाया जा रहा है.

click here to join our whatsapp group