logo

CM अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ही दे दिया लोगो को तोहफा, OBC जातियों को होगा बड़ा ही फायदा...

Election 2024: आने वाले 10 महीने में चुनाव होने वाले हैं, जिससे सभी राजनीतिक पार्टियां पहले से ही तैयार हुई बैठी हैं। राजनीतिक नेता भी पद और टिकट की इच्छा के चलते पाला बदलने में लगे हुये हैं, जो अपना नफा-नुकसान भांपकर ही लोगो के लिए कदम उठा रहे हैं। चलिए जाने OBC जातियों के लिए क्या खुशखबरी है...
 
CM अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ही दे दिया लोगो को तोहफा, OBC जातियों को होगा बड़ा ही फायदा...

Haryana Update: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है, जिस पर सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ देशभर के सियासी लोगों की नजरें टिकी हैं। कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में बने रहने के लिए नए-नए दांव लगा रही है, जबकि BJP हर चुनाव में तख्तापलट की आशा से सरकार बनाने की कोशिश कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने जमीन कब्जाधारियों की करी बल्ले बल्ले, मिलेगा मालिकाना का हक, Supreme Court ने की बड़ी घोषणा

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी (congress party) ने एक बड़ा पासा फेंका गया है, जिसकी काट मिलना बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के लिए बड़ी बात होगी। यह पासा चुनाव को लेकर फेंका गया है,  आइये जाने cm गहलोत ने हमारे लिए क्या घोषणा की है 


सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने किया चौंकाने वाला ऐलान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अब एक ऐसा बड़ा ऐलान कर दिया है, जो बाकी पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है। अशोक गहलोत ने पिछड़ी जातियों का आरक्षण (Reservation) बढ़ाने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि अति पिछड़ी जातियों (backward castes) के लिए आरक्षण में 6 फीसदी बढ़ाने देने की बात कही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (Tweet) कर इसकी घोषणा की है। CM ने ट्वीट में कहा कि राजस्थान में अन्य पिछड़े वर्गों को 21 प्रतिशत आरक्षण के साथ 6 प्रतिशत अतिरिक्त मिलेगा। इस हिसाब से अति पिछड़ी जातियों को 27 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।


इसके साथ ही ओबीसी वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए आयोग द्वारा सर्वे करने का काम किया जाएगा।जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बड़ा दांव है, जो उनकी पिछड़ी सरकार को नियंत्रित करने का प्रयास है।

DA Arrear पर आई बड़ी अपडेट, इस सूचना को जानकार झूम उठेंगे कर्मचारी, अभी देखें Latest Update

Tags: Cm Ashok Gehlot, OBC को 27% आरक्षण,congress party, india, political news, Rajasthan Politics,"Ashok Gehlot,OBC आरक्षण,Rajasthan Elections 2023,Rajasthan News,Reservation,Rasjathan Assembly election 2023,election 2024,latest news


click here to join our whatsapp group